Top
Begin typing your search above and press return to search.

पीएम मोदी के मार्गदर्शन में किसानों और बहनों के लिए काम करने का अवसर मिला : शिवराज

मध्य प्रदेश के विदिशा संसदीय क्षेत्र के सीहोर जिले में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की सेवा और लखपति दीदी की सेवा करने का सौभाग्य मिला

पीएम मोदी के मार्गदर्शन में किसानों और बहनों के लिए काम करने का अवसर मिला : शिवराज
X

सीहोर। मध्य प्रदेश के विदिशा संसदीय क्षेत्र के सीहोर जिले में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की सेवा और लखपति दीदी की सेवा करने का सौभाग्य मिला।

सीहोर जिले के पीजी कॉलेज में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीहोर की इस पवित्र धरा पर, जो मेरा गृह जिला है, हम पले-बढ़े हैं। इसी माटी का प्रताप है कि प्रदेश की जनता की सेवा करने का सौभाग्य मिला। इसके बाद प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किसानों की सेवा और लखपति दीदी की सेवा करने का सौभाग्य मिला। ये सब इस जिले की माटी का प्रताप और यहां के प्रिय निवासियों के प्रेम व आशीर्वाद का फल है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कई बार इधर-उधर की खबरें आती हैं कि मैंने अपने क्षेत्र में पदयात्रा की। मेरा क्षेत्र मेरा परिवार है। हम विकसित भारत के लिए बुधनी और क्षेत्र को एक मॉडल बनाने का काम करें। विकसित भारत तब बनेगा जब हर गांव विकसित होगा। इसलिए, हमने कोशिश की पैदल चलकर कि हम अलग-अलग मॉडल बनाएं, पानी बचाएं, बिजली बचाएं, स्वच्छता रखें, लाड़ली दीदियों से चर्चा करें, किसान और वैज्ञानिकों का संवाद करें, श्रमदान करें, जल संवर्धन करें। ये धर्म है जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता की बेहतर सेवा करना।

केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में मैं दिन और रात दौड़ रहा हूं। पहले मैंने प्रदेश में काम किया और अब मैं देश के लिए काम कर रहा हूं। पार्टी का कहा मेरे लिए ब्रह्मवाक्य है। उन्होंने कहा कि मैं दिन-रात एक ही काम कर रहा हूं कि कैसे राज्यों से मिलकर किसान की जिंदगी कैसे बेहतर बनाएं, कैसे महिलाओं का आर्थिक सशक्तीकरण हो, ये मैं पूरे देश में कर रहा हूँ। जब तक मेरी सांस और हाथ-पांव चलेंगे, मैं जनता की सेवा करूंगा।

शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश और देश का विकास तब तक पूरी तरह नहीं हो सकता, जब तक जनता साथ न दे। स्वच्छता रखना है तो किसे आगे आना पड़ेगा। बिजली बचाने, पानी बचाने, योजनाओं का लाभ लेने, आपको ही आगे आना पड़ेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it