डल झील में शिकारा पलटने के बाद लापता युवक का शव बरामद
जम्मू-कश्मीर की विश्व प्रसिद्ध डल झील में शिकारा पलटने के बाद लापता हुए 24 वर्षीय युवक का शव शनिवार सुबह बरामद कर लिया गया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की विश्व प्रसिद्ध डल झील में शिकारा पलटने के बाद लापता हुए 24 वर्षीय युवक का शव शनिवार सुबह बरामद कर लिया गया।
अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार शाम को तेज हवाओं के कारण नाव पलट गई। नाव में सवार दो लोगों में से एक को बचा लिया गया जबकि एक डूब गया, जिसका आज सुबह शव मिला। मृतक की पहचान रैनावारी के जोगी लंकर निवासी रौफीक अहमद चोपन के रूप में की गयी है।
घटना के तुरंत बाद ही दूसरे व्यक्ति को बचा लिया गया, जबकि चोपन लापता हो गया। बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया, जिसमें राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें और स्थानीय स्वयंसेवक झील में खोजबीन कर रहे थे। रात भर तलाश अभियान को रोक दिया गया और शनिवार सुबह फिर से शुरू किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि नेहरू पार्क स्थित एसडीआरएफ के त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) के कर्मियों ने डक पार्क के पास पानी से चोपन का शव बरामद किया। यह घटना शुक्रवार शाम को श्रीनगर में आंधी-तूफान के कारण हुई, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ, पेड़ उखड़ गए और कई इलाकों में बुनियादी ढांचों को काफी नुकसान हुआ।


