यूपी में अंबेडकर की मूर्ति का भगवाकरण, भाजपा ने कहा- हमारा इससे कोई वास्ता नहीं
यूपी के बदायूं जिले में भीमराव अंबेडकर की नई मूर्ति स्थापित कर दी गई है जिसपर भगवा रंग चढ़ा हुआ है।

नई दिल्ली। यूपी के बदायूं जिले में भीमराव अंबेडकर की नई मूर्ति स्थापित कर दी गई है जिसपर भगवा रंग चढ़ा हुआ है।
विपक्ष ने इसे लेकर सरकार पर भगवाकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और बीजेपी ने इस मामले पर कहा हमारा इससे कोई वास्ता नहीं है।
उत्तर प्रदेश में पहले संविधान निर्माता भीम राव अंबेडकर को जब राम का नाम दिया गया तो आरोप लगे कि बीजेपी भगवाकरण की राजनीति कर रही है, लेकिन अब तो मूर्ति पर भगवा रंग चढ़ाकर विपक्ष को और हमला बोलने का मौका दे दिया गया है।
Badaun: A BR Ambedkar statue which was vandalized recently has been rebuilt and painted saffron in colour pic.twitter.com/saW7U9BBUi
— ANI UP (@ANINewsUP) April 10, 2018
बदायूं जिले में भीमराव अंबेडकर की नई मूर्ति स्थापित कर दी गई है। जिस पर भगवा रंग किया गया है। हाल ही में उत्पातियों ने जिले में अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया था, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने नई मूर्ति लगाई है, लेकिन इसे लेकर बखेड़ा हो गया है।
स्थानीय लोगों ने इस पर नाराजगी जाहिर की है उनका कहना है कि बाबा साहेब की नई मूर्ति भगवा रंग की ही मंगवाई गई थी। लोगों ने इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं जनता के साथ-साथ बीजेपी विपक्ष के निशाने पर एक बार फिर आ गई है।
विपक्ष ने एक बार फिर हमला बोलते हुए बीजेपी पर भगवा राजनीति करने का आरोप लगाया है, वहीं इन आरोपों के बाद बीजेपी ने मूर्ति पर भगवा रंग को लेकर पल्ला झड़ लिया है।
पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक ने साफ तौर से कहा कि बीजेपी का इस घटना से कोई लेना देना नहीं है. बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति पर भगवा रंग चढ़ाए जाने की घटना के लिए बीजेपी पर आरोप मढ़ा जाना बेबुनियाद है।हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि जहां तक भगवा रंग का सवाल है तो यह भारतीय संस्कृति का प्रतीक है।


