Top
Begin typing your search above and press return to search.

लेबनान के गांव पर इजरायल ने बरसाए बम, 5 घायल

दक्षिणी लेबनान के एक सीमावर्ती गांव को निशाना बनाकर इजरायल ने हवाई हमले किए। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की

लेबनान के गांव पर इजरायल ने बरसाए बम, 5 घायल
X

बेरूत। दक्षिणी लेबनान के एक सीमावर्ती गांव को निशाना बनाकर इजरायल ने हवाई हमले किए। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की।

लेबनान की समाचार वेबसाइट एलनाश्रा ने गुरुवार शाम को बताया, इजरायली सेना ने ऐतरौन गांव में कई घरों पर बम गिराए, जिससे वे तबाह हो गए। इस बीच, इजरायली सैन्य वाहन दक्षिणी शहर ऐन अरब के केंद्र की ओर बढ़े और फिर वाटा खियाम क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़क पर तैनात हो गए।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, इसमें यह भी कहा गया कि इजरायली सैनिकों ने कफर किला गांव के बाहर ताल नहास क्षेत्र से सीमावर्ती गांव वजानी की ओर जाने वाली सड़क को बुलडोजर से गिरा दिया। इसके साथ ही कफर किला और वजानी के बीच अन्य क्षेत्रों की ओर जाने वाली तथाकथित "एयरपोर्ट रोड" को भी ध्वस्त कर दिया।

लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बताया कि बेरूत और उसके दक्षिणी उपनगरों के ऊपर कम ऊंचाई पर एक इजरायली ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया।

बता दें कि अमेरिका और फ्रांस द्वारा मध्यस्थता किया गया युद्ध विराम 27 नवंबर को प्रभावी हुआ। इसका उद्देश्य इजरायल और लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के बीच लगभग 14 महीने से चल रही लड़ाई को रोकना था।

समझौते के तहत, दोनों पक्ष 60 दिनों के लिए शत्रुता समाप्त करने पर सहमत हुए, जिसमें इजरायल धीरे-धीरे दक्षिणी लेबनान से अपनी सेना वापस ले लेगा और हिजबुल्लाह लिटानी नदी के उत्तर में पीछे हट जाएगा।

युद्ध विराम के बावजूद, तनाव कम नहीं हुआ है। दोनों पक्ष अपनी बात पर अड़े हैं और युद्धविराम उल्लंघन का आरोप एक दूसरे पर लगाते रहते हैं। इससे समझौते के टिके रहने की संभावनाएं कम होती जा रही हैं।

hindi news,news portal,politics,db live,current affairs,news live,news today,news7,news india,news aaj tak,hindi newspaper,dblive,db news,hindi news live,hindi news bulletin,latest news,todays news bulletin,db live rajiv,db live ki report,news of the day,supreme court,kamal nath,modi government,amethi,rahul gandhi,pm modi,bjp,akhilesh yadav,electoral bond,farmers protest,msp,loksabha election,kejriwal,voting,supreme court news,breaking news


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it