Top
Begin typing your search above and press return to search.

सीमित दायरे में खुला भारतीय शेयर बाजार, सभी अदाणी शेयर हरे निशान में कर रहे कारोबार

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को सपाट खुला। सुबह के कारोबार में ऑटो और आईटी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली। वहीं, अदाणी पोर्टफोलियो की सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे

सीमित दायरे में खुला भारतीय शेयर बाजार, सभी अदाणी शेयर हरे निशान में कर रहे कारोबार
X

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को सपाट खुला। सुबह के कारोबार में ऑटो और आईटी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली। वहीं, अदाणी पोर्टफोलियो की सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर एनएसई पर करीब 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 905.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का शेयर 3.4 प्रतिशत बढ़कर 2,224.85 रुपये पर पहुंच गया।

सुबह करीब 10 बजकर 2 मिनट पर सेंसेक्स 2.83 अंक या 0 प्रतिशत चढ़ने के बाद 80,006.8 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 1.30 अंक या 0.01 प्रतिशत चढ़ने के बाद 24,195.80 पर कारोबार कर रहा था।

बाजार का रुझान सकारात्मक बना हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,637 शेयर हरे, जबकि 669 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

निफ्टी बैंक 57.25 अंक या 0.11 प्रतिशत गिरने के साथ 52,134.25 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 78.20 अंक या 0.14 प्रतिशत चढ़ने के बाद 55,992.60 स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 141.55 अंक या 0.78 प्रतिशत चढ़ने के बाद 18,406.85 पर था।

बाजार के जानकारों के अनुसार, अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह घोषणा करना शुरू कर दिया है कि वे 20 जनवरी को कार्यभार संभालने के तुरंत बाद क्या करने जा रहे हैं।

मैक्सिकन और कनाडाई आयातों पर लगभग 25 प्रतिशत टैरिफ और चीनी आयातों पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इन टैरिफ पर इन देशों की क्या प्रतिक्रिया होगी, यह देखना अभी बाकी है।

सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स थे। इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स थे।

एशियाई बाजारों में हांगकांग और शंघाई हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि जकार्ता, बैंकॉक और सोल लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले कारोबारी दिन अमेरिकी शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए थे।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 26 नवंबर को 1,157 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1,910 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it