Top
Begin typing your search above and press return to search.

आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 14.5 प्रतिशत बढ़कर 11,746 करोड़ रुपये रहा

आईसीआईसीआई बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी को हुए शुद्ध लाभ की जानकारी दी

आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 14.5 प्रतिशत बढ़कर 11,746 करोड़ रुपये रहा
X

मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी को हुए शुद्ध लाभ की जानकारी दी।

बैंक ने बताया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 14.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,746 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ कमाया। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 10,261 करोड़ रुपये था।

निजी क्षेत्र के इस ऋणदाता बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 9.5 प्रतिशत बढ़कर 20,048 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 18,308 करोड़ रुपये थी।

बैंक की औसत जमा राशि सालाना आधार पर 30 सितंबर तक 15.6 प्रतिशत बढ़कर 14,28,095 करोड़ रुपये हो गई। बैंक ने अपने वित्तीय परिणामों में कहा कि 30 सितंबर को शुद्ध एनपीए अनुपात 0.42 प्रतिशत था, जबकि 30 जून को यह 0.43 प्रतिशत था।

2025 की दूसरी तिमाही में सकल एनपीए में शुद्ध वृद्धि (राइट-ऑफ और बिक्री को छोड़कर) 1,754 करोड़ रुपये थी, जबकि 2025 की पहली तिमाही में यह 2,624 करोड़ रुपये थी।

आईसीआईसीआई बैंक ने 2025 की दूसरी तिमाही में 3,336 करोड़ रुपये के सकल एनपीए को राइट-ऑफ किया है। 30 सितंबर को गैर-निष्पादित ऋणों पर प्रावधान कवरेज अनुपात 78.5 प्रतिशत था।

आईसीआईसीआई बैंक के अनुसार, घरेलू ऋण पोर्टफोलियो में सालाना आधार पर 15.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 12,43,090 करोड़ रुपये हो गया। 30 सितंबर 2024 को बैंक की कुल अवधि-अंत जमा राशियां सालाना आधार पर 15.7 प्रतिशत और क्रमिक रूप से 5.0 प्रतिशत बढ़कर 14,97,761 करोड़ रुपये हो गई।

अवधि-अंत जमा राशियां सालाना आधार पर 15.9 प्रतिशत और क्रमिक रूप से 5.5 प्रतिशत बढ़कर 8,89,038 करोड़ रुपये हो गई। आईसीआईसीआई बैंक के अनुसार, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस (आईसीआईसीआई लाइफ) का वार्षिक प्रीमियम समतुल्य एच1 वित्त वर्ष 2025 में 4,467 करोड़ रुपये था, जबकि एच1 वित्त वर्ष 2024 में यह 3,523 करोड़ रुपये था।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कर के बाद लाभ, 2024 की दूसरी तिमाही के 501 करोड़ रुपये से बढ़कर 2025 की दूसरी तिमाही में 694 करोड़ रुपये हो गया। समेकित आधार पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कर के बाद लाभ, पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही के 424 करोड़ रुपये से बढ़कर दूसरी तिमाही में 529 करोड़ रुपये हो गया।

2025 की पहली छमाही के दौरान 90 शाखाओं को जोड़ने के साथ, बैंक के पास 6,613 शाखाओं और 16,120 एटीएम और नकदी रीसाइक्लिंग मशीनों का नेटवर्क होगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it