Top
Begin typing your search above and press return to search.

हूती ग्रुप का अंजाम दूसरे आतंकी समूहों जैसा होगा : इजरायली पीएम नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल यमन में हूती ग्रुप के खिलाफ 'बलपूर्वक कार्रवाई' करेगा। उन्होंने कहा कि हूती ग्रुप का अंजाम दूसरे आतंकी समहूों की तरह होगा। उनका यह बयान हूती ग्रुप की ओर से तेल अवीव क्षेत्र में मिसाइल दागे जाने के एक दिन बाद आया

हूती ग्रुप का अंजाम दूसरे आतंकी समूहों जैसा होगा : इजरायली पीएम नेतन्याहू
X

यरूशलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल यमन में हूती ग्रुप के खिलाफ 'बलपूर्वक कार्रवाई' करेगा। उन्होंने कहा कि हूती ग्रुप का अंजाम दूसरे आतंकी समहूों की तरह होगा। उनका यह बयान हूती ग्रुप की ओर से तेल अवीव क्षेत्र में मिसाइल दागे जाने के एक दिन बाद आया।

नेतन्याहू ने एक वीडियो बयान में कहा, "जिस तरह हमने ईरान के (अन्य) सहयोगियों के खिलाफ बलपूर्वक कार्रवाई की, उसी तरह हम हूती ग्रुप के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे।"

इजरायली पीएम ने इस बात पर जोर दिया कि इजरायल अकेले कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य राष्ट्र इजरायल के साथ यह विचार साझा करते हैं कि हूती न केवल अंतरराष्ट्रीय शिपिंग के लिए बल्कि वैश्विक व्यवस्था के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं।"

नेतन्याहू ने कहा, "इसलिए हम ताकत, दृढ़ संकल्प और चतुराई के साथ काम करेंगे। भले ही इसमें समय लगे, लेकिन परिणाम अन्य आतंकवादी समूहों की तरह ही होंगे।"

ईरान समर्थित हूती ग्रुप ने शनिवार को दक्षिण तेल अवीव के एक खेल के मैदान में बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी।, जिसमें 16 लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मिसाइल को रोकने की कोशिश नाकाम होने के बाद व्यापक क्षति हुई।

इजरायल की मैगन डेविड एडोम रेस्क्यू सर्विस के नवीनतम अपडेट के अनुसार, शुक्रवार और शनिवार की रात को तेल अवीव में एक हूती मिसाइल ने खेल के मैदान और एक इमारत को निशाना बनाया, जिसकी वजह से लोग घायल हुए और इमारत को नुकसान पहुंचा।

हूती हमला गुरुवार को इजरायली हवाई हमलों की एक श्रृंखला के बाद हुआ। इसमें यमन की राजधानी सना के साथ-साथ होदेइदाह, अस-सलिफ और रास इस्सा के बंदरगाहों को निशाना बनाया गया।

इजरायली सेना ने कहा कि ये हमले हूती बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर किए गए थे, जिसमें कम से कम नौ लोग मारे गए।

हाल के समय में यह दूसरी बार है जब हूती मिसाइल की वजह से आधी रात को देश में सायरन बजा । इससे पहले गुरुवार को दागा गया एक बम इजरायली हवाई क्षेत्र के बाहर आंशिक रूप से बाधित हो गया था और रमत गन शहर में एक खाली स्कूल की इमारत में जा गिरा, जिससे भारी क्षति हुई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it