Top
Begin typing your search above and press return to search.

गाजा सीजफायर डील : कौन हैं तीन महिला बंधक जिन्हें सबसे पहले रिहा करेगा हमास

हमास ने रविवार को तीन महिला बंधकों के नाम सार्वजनिक कर दिए जिन्हें समझौते के तहत वो सबसे पहले रिहा करेगा। गाजा सीजफायर समझौते के पहले चरण के तहत फिलिस्तीनी ग्रुप 33 बंधकों को रिहा करेगा जिसके बदले में इजरायल सैंकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को मुक्त करेगा

गाजा सीजफायर डील : कौन हैं तीन महिला बंधक जिन्हें सबसे पहले रिहा करेगा हमास
X

तेल अवीव। हमास ने रविवार को तीन महिला बंधकों के नाम सार्वजनिक कर दिए जिन्हें समझौते के तहत वो सबसे पहले रिहा करेगा। गाजा सीजफायर समझौते के पहले चरण के तहत फिलिस्तीनी ग्रुप 33 बंधकों को रिहा करेगा जिसके बदले में इजरायल सैंकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को मुक्त करेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक हमास की सशस्त्र शाखा कस्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने कहा, "कैदी अदला-बदली समझौते के तहत हमने रविवार को रोमी गोनेन, (24), एमिली दमारी, (28), और डोरोन श्टनबर खैर, (31) को रिहा करने का फैसला किया है।"

टाइम ऑफ इजरायल के मुताबिक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में, गोनेन के भाई शाहफ ने लिखा है कि उनकी बहन लिस्ट में शामिल है और यह आधिकारिक है।

24 वर्षीय गोनेन को 7 अक्टूबर, 2023 को नोवा फेस्टिवल से बंधक बना लिया गया था। अपनी मां को फोन करके उसने बताया था कि हमास के हमले के दौरान उसे गोली लगी है। उस दिन उसके साथ मौजूद उसके तीन दोस्तों की हत्या कर दी गई थी।

दमारी, जो कि ब्रिटेन-इजरायली दोहरी नागरिकता रखती है, और स्टीनब्रेचर को 7 अक्टूबर, 2023 को किबुत्ज केफर अजा में उनके घरों से बंधक बना लिया गया था।

दमारी को हमलावर ने गोली मारकर घायल कर दिया था। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उसके कुत्ते की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

दमारी और स्टीनब्रेचर - दोनों किबुत्ज में ही रहती थीं - जहां के 37 निवासियों में से 11 लोगों की हत्या कर दी गई और सात लोगों का अपहरण कर उन्हें गाजा ले जाया गया।

इजरायल का मानना है कि गाजा में 98 बंधक हैं। माना जाता है कि उनमें से लगभग आधे जीवित हैं। इनमें इजराइली और गैर-इजरायली दोनों शामिल हैं। कुल बंधकों में से 94 को 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमास के नेतृत्व वाले हमले में पकड़ा गया था और चार को 2014 से गाजा में रखा गया है।

हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया, जिसमें करीब 1,200 लोग मारे गए और 251 लोगों को बंधक बनाकर वापस गाजा ले जाया गया। इसके बाद यहूदी राष्ट्र ने हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी पर हमले शुरू कर दिए।

इजरायल की सैन्य अभियान ने गाजा को बर्बाद करके रख दिया।

गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार तक लगभग 46,899 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, तथा कम से कम 110,725 घायल हुए हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it