दिनभर की ताजा खबरें और अपडेट
ट्रेड डील पर बातचीत के लिए भारत में अमेरिकी दल

राजनीति, खेल और विज्ञान समेत दिनभर की सारी बड़ी खबरें, एक साथ और तुरंत. हम यह पेज लगातार अपडेट कर रहे हैं, ताकि आपको दिनभर की खबरें एक साथ एक जगह मिल जाएं.
- -देहरादून में बारिश से भारी तबाही
- -अमेरिकी ट्रेड डील पर वार्ता के लिए भारत में बैठक
- -अमेरिका ने वेनेजुएला की नाव पर किया हमला
- -अमेरिका ने वेनेजुएला की एक और नाव पर किया हमला
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सोमवार को दावा किया कि अमेरिकी सेना ने अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में वेनेजुएला से अमेरिका की ओर आ रहे एक कथित ड्रग तस्करी से जुड़े जहाज को नष्ट कर दिया है. ट्रंप ने कहा कि इस कार्रवाई में तीन लोग मारे गए, जिन्हें उन्होंने “हिंसक ड्रग कार्टेल के सदस्य” बताया. हालांकि उन्होंने इसका कोई सबूत पेश नहीं किया कि जहाज पर वास्तव में ड्रग्स थे.
इससे कुछ देर पहले वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिका पर “आक्रामकता” का आरोप लगाते हुए कहा कि कराकास अपनी रक्षा करेगा. उन्होंने अमेरिका के शीर्ष राजनयिक मार्को रुबियो को “मौत और युद्ध का स्वामी” करार दिया.
दोनों देशों के बीच तनाव तब और बढ़ गया जब अमेरिका ने हाल ही में दक्षिणी कैरेबियाई क्षेत्र में युद्धपोत तैनात किए. इन “काउंटर-नारकोटिक्स ऑपरेशनों” के दौरान हुई एक कार्रवाई में 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
बर्तन में पेशाब करने वाले युवाओं पर ढाई करोड़ का जुर्माना
चीन की मशहूर हॉटपॉट चेन ‘हैदीलाओ‘ के शंघाई आउटलेट में शरारत करने वाले दो किशोरों को 22 लाख युआन (करीब ढाई करोड़ रुपये) का जुर्माना भरने का आदेश दिया गया है.
फरवरी में दोनों 17 वर्षीय किशोरों ने शराब के नशे में सूप के बर्तन में पेशाब किया और उसका वीडियो ऑनलाइन डाल दिया. घटना के बाद रेस्टोरेंट को भारी आलोचना झेलनी पड़ी. हालांकि दूषित सूप किसी ग्राहक को परोसा नहीं गया, लेकिन कंपनी ने एहतियातन उन दिनों आए हजारों ग्राहकों को मुआवजा दिया.
मार्च में ‘हैदीलाओ‘ ने कहा कि उसे 2.3 करोड़ युआन का नुकसान हुआ और अदालत का दरवाजा खटखटाया. पिछले हफ्ते शंघाई की अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि किशोरों ने “अपमानजनक काम” कर कंपनियों की संपत्ति और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया. अदालत ने यह भी माना कि उनके माता-पिता “संरक्षण का कर्तव्य निभाने में विफल” रहे और मुआवजे की जिम्मेदारी उन्हीं पर डाली.
फैसले के तहत 20 लाख युआन संचालन और साख को नुकसान के लिए, 1.3 लाख युआन बर्तनों और सफाई पर खर्च के लिए और 70 हजार युआन कानूनी लागत के लिए वसूले जाएंगे.
हाईवे बंद होने के कारण कश्मीरी फल मंडी में हड़ताल
जम्मू-कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के लगातार बंद रहने के विरोध में सोमवार को कश्मीर भर की फल मंडियों में हड़ताल रही. हाईवे बंद होने के कारण 5,000 से ज्यादा ट्रक सड़क पर फंसे हुए हैं. हाल की बारिश, बाढ़ और उसके बाद हुए भूस्खलन के कारण कई जगह सड़कें टूट गई हैं.
भारत पर लगे ट्रंप के टैरिफ की चपेट में कश्मीरी कारीगर
फल व्यापारियों का कहना है कि उन्हें लगभग 800-1,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है, क्योंकि ट्रकों पर लदे 90 प्रतिशत फल सड़ चुके हैं और ये दस दिनों से ज्यादा समय से सड़क पर फंसे हुए हैं. व्यापारियों ने इसे 'आर्थिक नाकेबंदी' करार दिया है और आरोप लगाया है कि अधिकारी सड़क की मरम्मत और उसे चालू करने के लिए पूरी क्षमता का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.
देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से तबाही
देहरादून के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सहस्त्रधारा में सोमवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही की रिपोर्ट है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक तपोवन में कई घर डूब गए और सहस्त्रधारा व आईटी पार्क इलाके में भीषण जलभराव हो गया. दो लोग लापता बताए जा रहे हैं. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि देहरादून के सहस्त्रधारा में भारी बारिश के कारण कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचा है.
यूरोप भी लगाए भारत पर 50 फीसदी टैरिफः अमेरिका
अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने सोमवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन तब तक चीन पर रूसी तेल खरीद को रोकने के लिए अतिरिक्त टैरिफ नहीं लगाएगा, जब तक यूरोपीय देश चीन और भारत पर भारी शुल्क नहीं लगाते.
रॉयटर्स और ब्लूमबर्ग को दिए संयुक्त इंटरव्यू में बेसेंट ने कहा कि यूरोपीय देशों को रूसी तेल से होने वाली आय कम करने और यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में बड़ी भूमिका निभानी होगी. उन्होंने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि यूरोप अब अपना हिस्सा निभाएगा. हम यूरोप के बिना आगे नहीं बढ़ेंगे.”
बेसेंट ने चीन के साथ मैड्रिड में हुई व्यापार और टिक-टॉक वार्ताओं में बताया कि अमेरिका ने भारतीय आयात पर 25 फीसदी अतिरिक्त शुल्क लगाया है और राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप यूरोपीय देशों से चीन और भारत पर 50 से 100 प्रतिशत तक शुल्क लगाने की मांग कर रहे हैं.
उन्होंने यूरोपीय देशों की आलोचना की जो सीधे रूस से तेल खरीदते हैं या भारत से ऐसे उत्पाद लेते हैं, जिन्हें रूसी कच्चे तेल से तैयार किया गया है. बेसेंट ने कहा, “अगर यूरोप रूसी तेल खरीदारों पर भारी सेकेंडरी टैरिफ लगाए, तो 60-90 दिनों में युद्ध खत्म हो जाएगा.”
भारत-अमेरिका ट्रेड डील को आगे बढ़ाने आए ब्रेंडन लिंच
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा 27 अगस्त से रूसी तेल की खरीद पर नई दिल्ली पर दंडात्मक टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत और अमेरिका पहली बार मंगलवार को आमने-सामने व्यापार वार्ता कर रहे हैं. अमेरिका के मुख्य वार्ताकार और सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) ब्रेंडन लिंच मंगलवार को वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव और मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल के साथ बातचीत करेंगे.
नई दिल्ली में 25 से 29 अगस्त तक होने वाली बातचीत का छठा दौर भारत और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने के बाद स्थगित कर दिया गया था. वार्ता में देरी अमेरिका द्वारा भारत पर रूसी तेल की खरीद के कारण अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने की वजह से हुई थी.


