कांग्रेस ने बार-बार अनुच्छेद 356 का दुरूपयोग किया : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा है कि इसने अनेक बार संविधान के अनुच्छेद 356 का दुरूपयोग किया

चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा है कि इसने अनेक बार संविधान के अनुच्छेद 356 का दुरूपयोग किया और इंदिरा गांधी (पूर्व प्रधानमंत्री एवं कांग्रेस नेता) के कार्यकाल में 50 सरकारें बर्खास्त की गयी थी।
श्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की एक चुनावी रैली को संबोधित कहा,“यदि किसी पार्टी ने अनुच्छेद 356 का बार-बार दुरूपयोग किया है तो वह है कांग्रेस।”
आगामी लोक सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राजग के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी श्री मोदी के साथ मंच पर मौजूद थे।
उन्होंने कहा,“यदि एक परिवार को कोई नेता पसंद नहीं आता तो राज्य सरकार बर्खास्त कर दी जाती थी।”
उन्होंने कहा,“कांग्रेस की क्षेत्रीय महत्वाकांक्षाओं की शिकार द्रमुक भी बना।”
गौरतलब है कि द्रमुक ने इस बार के लोक सभा चुनावों को लेकर कांग्रेस के साथ गठबंधन का एलान किया है।
कांग्रेस के दिग्गज नेता के कामराज की चर्चा करते हुए श्री मोदी ने कहा कि एक परिवार की तानाशाही को चुनौती देने के लिए उन्हें बार-बार अपमानित किया गया। उन्होंने कहा,“कामराज जी का अपराध क्या था? उनका अपराध केवल इतना था कि उन्होंने लोगों तथा लाेकतंत्र के लिए आवाज उठाई।”


