दक्षिण कोरिया विमान हादसे में सभी 181 लोगों की मौत: रूस की मीडिया का दावा
दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पश्चिमी मुआन काउंटी के एक हवाई अड्डे पर रविवार को साउथ कोरिया में बैंकॉक से आ रही जेजू एयर की एक फ्लाइट क्रैश हो गई .ये हादसा मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट हुआ। रुसी मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक प्लेन में सवार सभी 181 लोगों की मौत हो गई

वाशिंगटन। दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पश्चिमी मुआन काउंटी के एक हवाई अड्डे पर रविवार को साउथ कोरिया में बैंकॉक से आ रही जेजू एयर की एक फ्लाइट क्रैश हो गई .ये हादसा मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट हुआ।
लैंड करने के बाद प्लेन रनवे पर फिसलता हुआ, एयरपोर्ट के फेंस यानी बाउंड्री से टकराते ही क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक प्लेन में 6 क्रू मेंबर्स और 175 यात्री सवार थे।
बता दें कि एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त प्लेन के लैंडिंग गियर में कुछ खराबी आ गई थी। इसकी वजह से प्लेन को बिना लैंडिंग गियर के लैंड करना पड़ा।
रुसी मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक प्लेन में सवार सभी 181 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद जेजू एयरलाइंस ने सभी यात्रियों के परिवार के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। साथ ही हादसे के लिए माफ़ी मांगते हुए कहा कि हम उन सभी लोगों से सिर झुकाते हुए माफी मांगते हैं जिन्हें इस दुर्घटना में नुकसान पहुंचा है। जेजू एयरलाइंस ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि हमारी तरफ से होने वाली किसी भी तरह की असुविधा के लिए हमें खेद है और सबसे पहले हम दुर्घटना को सुलझाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
बता दें कि ये हादसा भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:37 बजे हुआ। हादसे के बाद एयरपोर्ट पर सभी लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है।