Top
Begin typing your search above and press return to search.

जर्मन चांसलर के बाद अब स्पेन के प्रधानमंत्री भारत में

स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज दो दिनों की भारत यात्रा पर हैं. इस दौरान सहयोग की कई परियोजनाओं की घोषणा हो सकती है

जर्मन चांसलर के बाद अब स्पेन के प्रधानमंत्री भारत में
X

स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज दो दिनों की यात्रा पर भारत में हैं. सांचेज दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते बढ़ाना चाह रहे हैं. इस यात्रा के दौरान सहयोग की कई परियोजनाओं का ऐलान होने की संभावना है.

भारत यात्रा के पहले दिन ही सांचेज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर भारत और यूरोपीय कंपनियों की साझेदारी वाली एक बड़ी परियोजना का उदघाटन किया. गुजरात के वडोदरा में दोनों नेताओं ने भारत के पहले निजी सैन्य यातायात विमान उत्पादन प्लांट का उद्घाटन किया.

इस प्लांट को 'टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स' नाम दिया गया है. इसे यूरोपीय विमानन कंपनी एयरबस और भारत की टाटा ने मिल कर बनाया है. यहां सी295 सैन्य यातायात विमान का उत्पादन होगा.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, भारत ने 2021 में 'एयरबस डिफेंस' और स्पैनिश कंपनी 'स्पेस एसए' के साथ 56 सी295 विमानों की सप्लाई के लिए 21,935 करोड़ रुपयों के समझौते पर हस्ताक्षर किया था.

इसके तहत 16 विमान तो स्पेन से भारत भेजे जाएंगे लेकिन 40 विमानों का यहीं पर उत्पादन होगा. विमानों की असेंबली, परीक्षण, डिलीवरी और मेंटेनेंस भी यहीं पर होगी. मोदी ने वडोदरा में अपने भाषण में बताया कि भविष्य में यहां से यह विमान निर्यात भी करने की योजना है. सांचेज ने घोषणा की कि इस परिसर में पहला विमान 2026 में बनेगा.

भारत के हित में हैं आर्थिक रिश्ते

इससे पहले वडोदरा में सांचेज के स्वागत के बाद एक रोड शो का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने और मोदी ने साथ साथ हिस्सा लिया. यह सांचेज की पहली भारत यात्रा है. बल्कि मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह पिछले 18 सालों में स्पेन के किसी भी नेता का पहला भारत दौरा है.

विमान उत्पादन फैसिलिटी के उद्घाटन के बाद दोनों नेताओं ने वडोदरा के लक्ष्मी विलास हेरिटेज पैलेस में आधिकारिक बातचीत की. दोनों के बीच व्यापार, निवेश, आईटी, रक्षा, रिन्यूएबल एनर्जी, फार्मा, संस्कृति और पर्यटन समेत कई क्षेत्रों पर चर्चा हुई.

स्पेन यूरोपीय संघ (ईयू) में भारत का छठा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. 2023 में दोनों देशों के बीच 8.25 अरब डॉलर मूल्य का व्यापार हुआ. इसमें भारत ने 6.33 अरब डॉलर मूल्य का निर्यात और 1.92 अरब डॉलर का आयात किया.

भारत स्पेन को मिनरल फ्यूल, मिनरल आयल, केमिकल उत्पाद, लोहा और इस्पात, इलेक्ट्रिकल मशीनरी और उपकरण और कपड़ों से लेकर परमाणु रिएक्टर और बॉयलर तक निर्यात करता है.

चीन के साथ भी रिश्ते मजबूत करने की कोशिश

स्पेन भारत में 16वां सबसे बड़ा निवेशक भी है और भारत में 280 से ज्यादा स्पेनिश कंपनियां मौजूद हैं. भारत ने भी स्पेन में करीब 90 करोड़ डॉलर का निवेश किया हुआ है और वहां करीब 80 भारतीय कंपनियां मौजूद हैं.

सांचेज के साथ भारत यात्रा पर स्पेन की सबसे बड़ी जहाज बनाने वाली कंपनी 'नवांतिया' के प्रतिनिधि भी आए हैं और उन्हें कुछ कॉन्ट्रैक्ट मिलने की उम्मीद है. इनमें पनडुब्बियों के कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल हैं.

मंगलवार को सांचेज मुंबई जाएंगे जहां वो व्यापार और उद्योग जगत के नेताओं से मिलेंगे. वो कुछ फिल्म स्टूडियो भी जाएंगे ताकि भारत और स्पेन के मनोरंजन उद्योग के बीच सहयोग की गुंजाइश तलाशी जा सके.

सांचेज पिछले महीने चीन भी गए थे. माना जा रहा है कि वो एशिया में चीन और भारत दोनों के साथ रिश्ते मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it