अखबार में छपी ख़बर हास्यास्पद और बेतुकी है: माइक पेंस
अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने मीडिया में छपी उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि वह 2020 में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं
वाशिंगटन। अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने मीडिया में छपी उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि वह 2020 में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि 2020 में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव के लिए दोबारा खड़े नहीं होंगे इसलिए कुछ रिपब्लिकन नेताओं ने अगले उम्मीदवार के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने संकेत दिए कि अगर ट्रंप दोबारा खड़े नहीं होते तो वह चुनाव लड़ने को तैयार हो सकते हैं। लेकिन अब श्री पेंस ने अखबार में छपी इन खबरों का खंडन किया है।
ह्वाइट हाउस ने उपराष्ट्रपति पेंस के हवाले कहा,“ न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी यह रिपोर्ट मुझ पर, मेरे परिवार और हमारी पूरी टीम पर हमले जैसा है। इसमें जो कुछ लिखा है, वह झूठ है। अखबार में छपी खबर हास्यास्पद और बेतुका है।” श्री पेंस ने कहा,“ लेख में लगाया गया यह आरोप स्पष्ट तौर पर ग़लत है। झूठी ख़बरें हमारे रास्ते में आएंगी, लेकिन हमारी टीम राष्ट्रपति ट्रंप के एजेंडे को आगे बढ़ाने पर काम कर रही है। हम 2020 में उन्हें फिर चुनकर आते हुए देखना चाहेंगे।”


