औरैया में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत
उत्तर प्रदेश में औरैया के बिधूना क्षेत्र में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी जिसके बाद शव दाह संस्कार करने जा रहे ससुराली पुलिस को देख शव को खेतों में छोड़ फरार हो गए

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया के बिधूना क्षेत्र में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी जिसके बाद शव दाह संस्कार करने जा रहे ससुराली पुलिस को देख शव को खेतों में छोड़ फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि ग्राम सरैया भिखरा निवासी गुड्डन की शादी इसी वर्ष ग्राम खेड़ा तिर्वा जिला कन्नौज निवासी अनामिका (22) के साथ हुई थी। नवविवाहिता मंगलवार को ही अपने मायके से ससुराल आयी थी। बताया जाता है कि घर में किसी कलह को लेकर नवविवाहिता ने किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिसके बाद ससुरालीजन बिधूना के किसी प्राइवेट अस्पताल में ले गए। हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे घर वापस ले आये जहां उसने दम तोड़ दिया।
उन्होने बताया कि ससुरालीजनों ने अपने बचाव करने की नियत से उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया और बाद में पुलिस और उसके मायके वालों को सूचना दिए विना बुधवार को शव को जलाने के लिए लेकर खेत पर पहुंच गए। जानकारी मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही मृतका के ससुरालीजन शव को खेत पर ही छोड़ मौके से बचकर भाग निकले।
पुलिस ने बताया कि मायके वालों के आ जाने बाद ही कोई कार्रवाई की जायेगी।


