नवविवाहिता चार लाख की नगदी, जेवरात लेकर रफूचक्कर
हरियाणा के जींद जिले के ऐचरां खुर्द गांव में एक नवविवाहिता के चार लाख रुपये की नगदी और जेवरात लेकर रफूचक्कर होने को लेकर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जींद। हरियाणा के जींद जिले के ऐचरां खुर्द गांव में एक नवविवाहिता के चार लाख रुपये की नगदी और जेवरात लेकर रफूचक्कर होने को लेकर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने आज यहां बताया कि गांव ऐचरां खुर्द निवासी प्रवीन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 11 सितम्बर को उसकी शादी डेयरी मौहल्ला रोहतक निवासी कृष्ण की बेटी आशा से हुई थी। कुछ दिन तो ठीकठाक चलता रहा। फिर उसकी पत्नी अपनी बहन शीतल और एक अन्य रिश्तेदार के साथ चली गई और कुछ समय बाद आने की बात कही लेकिन वह वापिस ससुराल नहीं लौटी। घर की जांच करने पर वहां रखे चार लाख रुपये और जेवरात भी गायब पाए गये। संदेह होने पर इस पर जब उन्होंने आशा से इस बारे में पड़ताल की तो सारी बात सामने आ गई। नकदी और जेवरात वापिस मांगने पर आशा ने उन्हें कथित तौर पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी।
प्रवीन के अनुसार आशा, उसकी बहन शीतल तथा रोहतक निवासी दिनेश ने मिलीभगत कर इस वारदात को अंज़ाम दिया है। शिकायत पर सफीदों पुलिस ने उक्त तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी है।


