नव प्रवेशित छात्रों को उद्योग में हो रहे बदलाव को बताया गया
मंगलमय संस्थान में बीबीए के नए छात्रों का स्वागत के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजन किया गया
ग्रेटर नोएडा। मंगलमय संस्थान में बीबीए के नए छात्रों का स्वागत के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के चेयरमैन अतुल मंगल, वाईस चेयरमैन अनुज मंगल, मु य अतिथि डॉ. यज्ञेश गौर, आई.बी. एम. इंडिया, इंजी. हरीश भाटिया, डा. अमित गुप्ता एवं डायरेक्टर डा. तुषार कांति ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया, संस्थान के चेयरमैन अतुल मंगल ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं यहां तुम्हारे अभिभावक की तरह हूं तथा किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या होने पर हमेशा आपकी सहायता के लिए तत्पर रहूंगा।
इसके अलावा उन्होंने त्रिवर्षीय बी.बी.ए. कार्यक्रम के लिए शिक्षण पद्विती आदि पर विस्तार से चर्चा की। छात्रों को मोटिवेट करने के लिए मु य अतिथि डॉ. यज्ञेश गौर ने कठिनाइयों से लड़कर सफलता प्राप्त करने की बात कही तथा छात्रों को संबोधित करते हुए उद्योग जगत में चल रहे बदलावों के बारे में बतलाया और उन बदलावों के अनुरूप अपने आपको कैसे तैयार करें, इस पर भी प्रकाश डाला।
डायरेक्टर डा. तुषार कांति ने कक्षाओं एवं उससे स बंधित नियमों के बारे में बताया। इसके अलावा उन्होंने एंटी रैगिंग नियमों तथा आने वाले सालों में कौन-कौन सी गतिविधियां करवाई जाएंगी उसके बारे में विस्तार से बताया, इस दौरान सभी शिक्षक गण मौजूद रहे।


