Begin typing your search above and press return to search.
चार देशों के नवनियुक्त राजदूतों ने राष्ट्रपति कोविंद को दस्तावेज सौंपे
कुवैत और पुर्तगाल सहित चार देशों के राजदूतों ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपने परिचय संबंधी दस्तावेज सौंपे

नयी दिल्ली। कुवैत और पुर्तगाल सहित चार देशों के राजदूतों ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपने परिचय संबंधी दस्तावेज सौंपे।
In separate meetings, Shri Kumar Tuhin, Ambassador-designate of India to Hungary; Shri H. Hanumanthappa, former MP (RS); and Shri P.K. Agrawal, President, Bihar Chamber of Commerce & Industry, called on #PresidentKovind at Rashtrapati Bhavan pic.twitter.com/jpsyyiWhly
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 17, 2018
कुवैत के राजदूत जेसम इब्राहिम जेएम अल-नाजिम और पुर्तगाल के राजदूत कार्लोस जोस डि पिन्हो मेलो पेरेरा मार्क्स ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति कोविंद को परिचय संबंधी दस्तावेज सौंपे।
दस्तावेज सौंपने वाले राजनयिकों में बेल्जियम और कम्बोडिया के राजदूत क्रमश: फ्रांकोइस डेल्हाये और उंग स्यां भी हैं।
Next Story


