नव नियुक्त 550 सब इंस्पेक्टरों को ग्वालियर भेजा गया
एससी/एसटी एक्ट को कमजोर करने वाले सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाए गए

भोपाल। एससी/एसटी एक्ट को कमजोर करने वाले सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाए गए एक दिवसीय भारत बंद के दौरान मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में भड़की हिंसा पर काबू पाने के लिए सुरक्षा बलों को भेजा जा रहा है। इसी क्रम में भोपाल से नवनियुक्त 550 उप निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) को ग्वालियर भेजा गया है। राजधानी स्थित शिक्षण संस्थान में सोमवार को दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। यहां 550 उप निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) प्रशिक्षण पूरा कर निकले। इन सभी 550 सब इंस्पेक्टरों को सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने के लिए ग्वालियर भेजा गया है।
प्रशिक्षण संस्थान के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सुशोभन बैनर्जी ने संवाददाताओं को बताया कि सोमवार को प्रशिक्षण पूरा कर दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के बाद इन सभी 550 सब इंस्पेक्टरों को ग्वालियर में भड़की हिंसा के बाद सुरक्षा के लिए भेजा गया है।
भारत बंद के दौरान ग्वालियर-चंबल संभागों में दो वर्ग आमने-सामने आ गए। वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया, पथराव किया। आपसी संघर्ष में छह लोगों की मौत हुई। वहीं ग्वालियर में 62 लोग घायल हुए है। हालात तनाव पूर्ण है, जिसके चलते ग्वालियर के तीन थानों, भिंड के पांच कस्बों और मुरैना में कर्फ्यू लगाना पड़ा है।


