Begin typing your search above and press return to search.
नवनियुक्त 15 कोर कमांडर ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से की मुलाकात
नवनियुक्त 15 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला ने मंगलवार को राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की

श्रीनगर। नवनियुक्त 15 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला ने मंगलवार को राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें जम्मू-कश्मीर में मौजूदा परिशय के अलावा आगामी अमरनाथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा व्यवस्था शामिल है।
सिन्हा ने चुनौतियों से निपटने के लिए सभी संरक्षित परिसरों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की नियमित सुरक्षा समीक्षा पर जोर दिया।
उन्होंने नागरिक प्रशासन और पुलिस को सेना के निरंतर समर्थन और जम्मू-कश्मीर के लोगों की भलाई और सुरक्षा के लिए इसके योगदान की सराहना की।
Next Story


