बीडीएस के नव प्रवेशित विद्यार्थियों को जरूरतमंद मरीजों की सेवा के लिए किया प्रेरित
आईटीएस डेंटल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर मं बीडीएस प्रथमवर्ष के छात्रों का स्वागत किया गया

ग्रेटर नोएडा। आईटीएस डेंटल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर मं बीडीएस प्रथमवर्ष के छात्रों का स्वागत किया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. सचित आनंद अरोरा ने सभी नव प्रवेषित छात्रों के सुनहरे भविष्य की कामना की।
उन्होंने पांच साल के पाठ्यक्रम के बारे मे जानकारी दी तथा स्नातक प्रशिक्षण कार्यक्रम की सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्रों का अपने विषय के प्रति दृष्टिकोण अनुसन्धान एवं साक्ष्यों पर आधारित होना चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ.(ब्रिग.) राकेश गुप्ता, निदेशक और प्रोफेसर, गवर्नमेंट इंस्टिटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, ग्रेटर नोएडा ने कहा कि चिकित्सकों का मुख्य उद्देश्य मरीजों की सेवा करना होता है पैसा कमाना नहीं।
उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में सभी नवप्रवेशित छात्र संस्थान के कुशल एवं अनुभवी डॉक्टरों के निर्देशन में उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल करके जरूरतमंद मरीजों की सेवा करेंगे।
डॉ. मृदुला गोस्वामी, सीनियर प्रोफेसर एण्ड हेड, डिर्पाटमेंट ऑफ पीडिएट्रिक एण्ड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री, मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज नई दिल्ली ने बताया कि सभी छात्रों का उद्देश्य अपने पाठ्यक्रम में अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करने का होना चाहिए, ताकि वह समाज के विकास मे योगदान कर सके। उन्होंने कहा कि चिकित्सक की जरूरत समाज के हर प्रकार के लोगों को हर समय पडती है।
संस्थान के डाइरेक्टर एस. सूद ने छात्रों और उनके अभिभावकों का स्वागत किया और उन्हे आईटीएस परिवार का हिस्सा बनने के लिए बधाई दी।


