नव प्रवेशित विद्यार्थियों ने डीजे नाइट में खूब थिरके, चुने गए मिस्टर व मिस फ्रेशर
नॉलेज पार्क में बॉलीवुड के कलाकार डी.जे. अकील के गानों और डांस पर छात्र-छात्राएं जमकर झूमे और नाचे, कलरव उल्लास और खुशी से कालेज परिसर गुंजायमान हो उठा, अवसर था एक्यूरेट कॉलेज में आयोजित फ्रेशर पार्टी का

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क में बॉलीवुड के कलाकार डी.जे. अकील के गानों और डांस पर छात्र-छात्राएं जमकर झूमे और नाचे, कलरव उल्लास और खुशी से कालेज परिसर गुंजायमान हो उठा, अवसर था एक्यूरेट कॉलेज में आयोजित फ्रेशर पार्टी का। कॉलेज की चेयरपर्सन पूनम शर्मा ने मिस्टर फ्रेशर्स और मिस फ्रेशर्स को बधाई तथा शुभकामनाएं दी।
उन्होंने यह संदेश दिया कि आज के प्रौद्योगिक युग में हरफनमौला होना जरूरी है। इंजीनियरिंग के डायरेक्टर डा. सुनील मिश्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए संदेश दिया कि आज के तकनीकी युग में समावेशी इंटेलीजेंस अति आवश्यक है।
इससे बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है। पीजीडीएम के डायरेक्टर डा. सतीश वर्मा ने ग्लोबल कल्चर से अवेयर कराया। बिजनेस स्कूल के डायरेक्टर डा. अमित गुप्ता ने इन्वारनमेंट एंड अर्गनाइजेशनल एडाब्टिबिलिटी के बारे में चर्चा किया।
फार्मेसी के डायरेक्टर डॉ. प्रदीप शर्मा ने छात्रों को प्रोफेशनल एथिक्स और पब्लिक हेल्थकेयर के बारे में अवगत कराया। डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर आर.के. तिवारी ने छात्रों को नैतिक कर्तव्यों के बारे में समझाया। एक्यूरेट ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में नव प्रवेशित बीटेक,एमसीए,एमबीए, बी.फार्मा, डी.फार्मा,बीबीए,बीसीए,बी.काम,एमबीए,पीजीडीएम और पालीटेक्निक के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर्स कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर मिस्टर फ्रेशर्स और मिस फ्रेशर्स आर्यांश शर्मा,तान्या गुप्ता,यश शर्मा,प्रियंका कुमारी,अंशी,मयंक सतीजा और आशी कुमार सिंह को सम्मानित और पुरस्कृत किया गया।


