न्यूकैसल युनाइटेड ने जोसेलु के साथ किया करार
इंग्लिश प्रीमियर क्लब न्यूकैसल युनाइटेड ने बुधवार को स्टोक सिटी के फारवर्ड जोसेलु के साथ करार की घोषणा की
लंदन। इंग्लिश प्रीमियर क्लब न्यूकैसल युनाइटेड ने बुधवार को स्टोक सिटी के फारवर्ड जोसेलु के साथ करार की घोषणा की। स्पेनिश खिलाड़ी जोसेलु को 55 लाख यूरो (64 लाख डॉलर) में अगले तीन सीजन के लिए क्लब में शामिल किया गया है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, रियल मेड्रिड और सेल्टा वीगो के पूर्व खिलाड़ी 27 वर्षीय जोसेलु ने पिछले सीजन में ऋण करार पर डिपोर्टिवो ला कोरुना क्लब का प्रतिनिधित्व किया था।
न्यूकैसल क्लब की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में जोसेलु ने कहा, "मुझे काफी खुशी हो रही है, क्योंकि मैंने एक बड़े क्लब के साथ करार किया है। मैं इस क्लब का हिस्सा बनकर खुश और उत्साहित हूं।"
जोसेलु ने कहा कि उन्हें अब अपने क्लब के साथी खिलाड़ियों, प्रशिक्षण सत्र और स्टेडियम में क्लब के समर्थकों से मिलने का इंतजार है। न्यूकैसल के कोच राफा बेनितेज ने कहा, "हम जोसेलु को रियल की अकादमी के समय से जानते हैं। हम जानते हैं कि उनके अंदर क्लब के लिए अच्छा करने की क्षमता है।"


