विश्वकप :न्यूजीलैंड ने भारत को 240 रन का लक्ष्य दिया
वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 239 रन बना लिए

मैनचेस्टर । भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्वकप का पहला सेमीफाइनल आज लगातार बारिश के कारण निलंबित हो गया और आज इसे पूरा किया जाएगा। वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 239 रन बना लिए
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले सेमीफाइनल में उस समय बारिश से बाधा पड़ी जब न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश नहीं रुकी और लगातार होती रही। अंपायरों ने खेल होने की कोई उम्मीद ना देखकर खेल को निलंबित करने का फैसला किया और अब मैच को आज रिजर्व डे के दिन पूरा किया जाएगा।
मैच सुबह वहीं से शुरु होगा जहां न्यूजीलैंड की पारी थमी थी। न्यूजीलैंड पांच विकेट पर 211 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाएगा और 50 ओवर पूरे करेगा जिसके बाद भारत लक्ष्य का पीछा करेगा।


