न्यूजीलैंड: हमले के बाद दोबारा खुली अल नूर मस्जिद, लोगों ने की प्रार्थना
न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च स्थित अल नूर मस्जिद में शनिवार को नमाज अदा करने के लिए नमाजियों की वापसी शुरू हुई

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च स्थित अल नूर मस्जिद में शनिवार को नमाज अदा करने के लिए नमाजियों की वापसी शुरू हुई। यह उन दो मस्जिदों में से एक है, जहां एक बंदूकधारी ने 15 मार्च को अंधाधुंध गेलीबारी कर 50 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। न्यूजीलैंड हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, नमाज अदा करने और वहां जनसंहार के शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मस्जिद के सदस्यों और मुस्लिम समुदाय के लोगों को मस्जिद में जाने की इजाजत दी गई।
पुलिस ने मस्जिद की कमान समुदाय के लोगों को फिर से सौंप दी और दोपहर के तुरंत बाद सुरक्षा घेरा हटा लिया गया।
उधर, लिनवुड एवेन्यू स्थित दूसरी मस्जिद बंद रही।
नई सफेद पेंट (रंग) अभी तक दीवारों पर सूख रही है। कालीन जो फट गया था, उसे अभी तक बदला नहीं गया है और कुछ कमरे बंद हैं।
बीबीसी ने बताया कि अल नूर मस्जिद के खुलते ही करीब 3,000 लोग शनिवार को मृतकों के सम्मान में क्राइस्टचर्च में जुलूस 'मार्च फॉर लव' निकाला।
आस्ट्रेलिया के स्वघोषित गोरे चरमपंथी बेंट्रन टैरंट (28) को हमले को लेकर हत्यारोपी ठहराया गया है। उस पर और भी आरोप लगाए जा सकते हैं।


