Top
Begin typing your search above and press return to search.

न्यूयॉर्क के जज ने डॉनल्ड ट्रंप को धोखाधड़ी का दोषी माना

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उनके बेटे एरिक और डॉन जूनियर को न्यूयॉर्क के एक जज ने धोखाधड़ी का दोषी माना है. मामले की सुनवाई से पहले जज ने संक्षिप्त फैसला सुना कर अभियोजन के आरोपों को मजबूती दे दी है.

न्यूयॉर्क के जज ने डॉनल्ड ट्रंप को धोखाधड़ी का दोषी माना
X

जज आर्थर एनगोरॉन के इस संक्षिप्त फैसले से पूर्व राष्ट्रपति को झटका लगा है. न्यूयॉर्क की स्टेट अटॉर्नी जनरल लेतितिया जेम्स ने इस सिविल मामले में आरोप लगाया था कि ट्रंप उनके दो बड़े बेटों और उनके ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के अधिकारियों ने टैक्स अधिकारियों, कर्ज देने वालों और इंश्योरेंस कंपनियों को संपत्ति के मामले में गलत जानकारी दी थी. सालों तक चले धोखाधड़ी के मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर अपनी संपत्ति को बढ़ा चढ़ा कर दिखाने का आरोप है.

संक्षिप्त फैसले की मांग

इस मामले में सोमवार से सुनवाई शुरू होनी थी. इसके पहले ट्रंप के वकीलों ने जज से इस मामले को खारिज करने और ट्रंप के पक्ष में संक्षिप्त फैसला सुनाने का अनुरोध किया था. उधर अटॉर्नी जनरल जेम्स ने भी संक्षिप्त फैसला सुनाने की दरख्वास्त की मगर ट्रंप को दोषी ठहराने के लिए. जज ने अटॉर्नी जनरल के पक्ष में फैसला दिया.

ट्रंप और उनके बेटों को धोखाधड़ी का दोषी बताने के साथ ही जज ने उनका बिजनेस लाइसेंस भी रद्द कर दिया है जो ट्रंप ऑर्गनाइजेशन को न्यूयॉर्क की कुछ संपत्तियों के परिचालन का अधिकार देता है. अटॉर्नी जेम्स ने 2.5 करोड़ डॉलर का जुर्माना और ट्रंप परिवार को ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के प्रबंधन से बाहर करने की भी मांग की है.

डॉनल्ड ट्रंप ने किया सरेंडर, अमेरिकी राष्ट्रपति पहली बार पहुंचा जेल

ट्रंप पर आरोप

जेम्स का दावा है कि ट्रंप और उनके सहयोगियों ने बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों को 2011 और 2021 में "भारी गड़बड़" वाले आंकड़े दिए जिससे कि कर्ज और इंश्योरेंस ज्यादा आसान शर्तों पर मिल सकें. जेम्स के मुताबिक इन लोगों ने ट्रंप की कंपनी की संपत्ति की कीमत अरबों डॉलर ज्यादा दिखा कर लाखों डॉलर का मुनाफा और बचत जमा की.

संपत्तियों की कीमत 1.9-3.6 अरब डॉलर सालाना ज्यादा दिखाई गई थी. जिन संपत्तियों की कीमत ज्यादा दिखाई गई उनमें मैनहट्टन के ट्रंप टावर में ट्रंप का अपार्टमेंट भी है जो 30,000 वर्गफीट का बताया गया जबकि वास्तव में वह 10,996 वर्ग फीट का ही था.

कई और आरोपों में घिरे हैं ट्रंप

2024 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवारों की दौड़ में सबसे आगे चल रहे ट्रंप ने इस मामले को जानबूझ कर दोषी बनाने की कोशिश माना है. उन्होंने काले और डेमोक्रैटिक जेम्स को "नस्लभेदी" भी कहा है. इसी साल जनवरी में ट्रंप ऑर्गनाइजेशन को न्यूयॉर्क के एक जज ने टैक्स और वित्तीय गड़बड़ी से जुड़े आपराधिक मामले में 16 लाख डॉलर के जुर्माने का दंड सुनाया था.

डॉनल्ड ट्रंप पर देश से धोखाधड़ी का मुकदमा

77 साल के डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ दो बार महाभियोग की प्रक्रिया भी चल चुकी है. इसके अलवा उन पर गोपनीय दस्तावेजों को ठीक से नहीं संभालने और 2020 के चुनाव परिणामों को पलटने की आपराधिक साजिश रचने के आरोप में भी मामला चल रहा है. डॉनल्ड ट्रंप पर न्यूयॉर्क की पॉर्न स्टार को छिपा कर पैसे देने का भी आरोप है. ट्रंप को जॉर्जिया में अधिकारियों पर बाइडेन की चुनावी जीत को दबाव डाल कर पलटवाने की कोशिश करने का भी आरोप लगा है. इसके अलावा भी कई और आरोप हैं जो डॉनल्ड ट्रंप पर बीते महीनों में लगाए गए हैं.


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it