रेलवे में कंपोनेंट सप्लाई के लिए तैयार होगी नई वेंडर चेन
रेल मंत्रालय ने रेलवे में कंपोनेंट सप्लाई के लिए नोएडा में नई वेंडर चेन तैयार करने का निर्णय लिया है

नोएडा। रेल मंत्रालय ने रेलवे में कंपोनेंट सप्लाई के लिए नोएडा में नई वेंडर चेन तैयार करने का निर्णय लिया है। बोर्ड अधिकारियों ने सरकार के इस फैसले को सफल बनाने का प्रयास शुरू कर दिया है।
ऐसे में नई वेंडर चेन बनने के लिए अब रजिस्ट्रेशन से लेकर सप्लाई सब कुछ ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इससे इसमें भ्रष्टाचार की गुंजाइश खत्म हो गई। हर प्रोसेस की समय सीमा निर्धारित कर दी गई है। जिससे अब यह समस्या भी स्वत: ही समाप्त हो गई है। यह बात नोएडा के उद्यमियों से रेलवे में मैकेनिकल निदेशक लोकेश सिंह ने कही।
वह सेक्टर-6 स्थित नोएडा एंटप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनइए) सभागार में रेलवे मंत्रालय, अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन (आरडीएसओ) की ओर से आयोजित कार्यशाला में शामिल होने आए थे। इस मौके पर बोर्ड के निदेशक स्टोर एसके वर्मा डायरेक्टर ने उद्यमियों के सवाल के जवाब में बताया कि पहले की अपेक्षा अब रेलवे में भुगतान की प्रक्रिया बहुत अच्छी हो चुकी है। आरडीएसओ की ओर से एक सप्ताह के भीतर वेंडर को भुगतान कर दिया जाता है, रेलवे में अब भुगतान को लेकर किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।
इस अवसर पर मौके पर स्टोर के डिप्टी डायरेक्टर एकके भारद्वाज, एआईआर एके श्रीवास्तव, जुगल किशोर ने रेलवे में नये सप्लायर के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एंव प्रोडक्ट से संबंधित जानकारी दी। इस मौके पर एनइए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने कहा पहले रेलवे में रजिस्ट्रेशन के लिए उद्यमी चक्कर लगाते थे। भ्रष्टाचार के कारण नए सप्लायरों को जल्दी रजिस्ट्रशन नहीं मिलता था, प्रक्रिया बहुत जटिल होती थी।
परन्तु अब जिस तरह से वर्तमान सरकार ने इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी व सरल बनाया है उससे उद्यमियों को रेलवे में काम करना आसान हो जाएगा। मल्हन ने कहा कि वर्तमान सरकार की मेक इन इंडिया मुहिम एवं उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए यह सराहनीय कदम है। यही कारण है कि आज भारतीय रेल खुद चलकर नोएडा में हम उद्यमियों के बीच आई है। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ।
हम सरकार के इस कदम की सराहना करते हैं। इस मौके पर एनइए महासचिव वीके सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कोहली, हरीश जोनेजा, उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, मोहन सिंह, कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन आदि लोग मौजूद रहे।


