खादिमों की नयी अस्थाई कमेटी गठित
राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से जुड़ी खादिमों की संस्था अंजुमन यादगार चिश्तिया शेख जादगान की सर्वसम्मति से नयी अस्थाई कमेटी घोषित कर दी गई है।

अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से जुड़ी खादिमों की संस्था अंजुमन यादगार चिश्तिया शेख जादगान की सर्वसम्मति से नयी अस्थाई कमेटी घोषित कर दी गई है।
कमेटी के पदाधिकारियों ने आज बताया कि कमेटी में हाजी सदाकत अली चिश्ती को सदर तथा एहतेशाम मोहम्मद चिश्ती को सैकेट्री चुना गया है। उपाध्यक्ष अब्दुल सबूर चिश्ती, सहसचिव नवेद चिश्ती एवं कोषाध्यक्ष असरार अहमद को बनाया गया है।
सचिव एहतेशाम चिश्ती ने अपने निर्वाचन के बाद कहा कि वह संस्था की ओर से कराए जाने वाले समाज हित के सामाजिक कार्यों को समय पर पूरा करने के साथ साथ खादिमों को उनके अधिकार दिलाने के लिए प्राथमिकता से काम करेंगे।
उल्लेखनीय है कि अंजुमन शेखजादगान के तीन वर्ष में चुनाव होते हैं। इस दफे 31 मार्च को चुनाव होने थे, लेकिन कोरोना लॉकडाउन के कारण 26 मार्च को चुनाव स्थगित कर दिए गए और धारा 144 के चलते चुनाव प्रक्रिया करीब तीन महीने तक पूरी नहीं की जा सकी जिसके कारण संस्थान को अपने कार्यों एवं वित्तीय लेनदेन में दिक्कतें आ रही थीं। अंततः कल सर्वसम्मति से अस्थाई कमेटी का गठन किया गया। स्थिति सामान्य होने पर चुनाव भी कराए जाने की संभावनाएं हैं।


