Top
Begin typing your search above and press return to search.

बिजली आपूर्ति के लिए नया उपकेंद्र बनाया गया

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बिजली आपूर्ति के लिए करोड़ों रुपए की लागत से नया उपकेंद्र बनाया गया है।

बिजली आपूर्ति के लिए नया उपकेंद्र बनाया गया
X

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बिजली आपूर्ति के लिए करोड़ों रुपए की लागत से नया उपकेंद्र बनाया गया है। संभाग में 476 करोड़ रुपए की लागत से 400 केव्ही की 650 सर्किट किलोमीटर लाइन का निर्माण किया गया है। साथ ही 123 करोड़ रुपए की लागत से 400 केव्ही के उपकेंद्र का परचनपाल-महुपाल बरई में निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कल इसका लोकार्पण करेंगे।

आदिवासी अंचल बस्तर की विद्युत सेवा अब राजधानी रायपुर के निकट धरसीवां स्थित ग्राम रायता में निर्मित 400 केव्ही उपकेन्द्र से सीधे जुड़ गई है। इसी उपकेंद्र से नगरनार स्टील प्लांट को भी विद्युत आपूर्ति की जायेगी।

वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक तृप्ति सिन्हा ने बताया कि लगभग 476 करोड़ की लागत से निर्मित रायता (धरसींवा) से जगदलुपर तक 400 केव्ही की लाइन के पूर्ण एवं ऊर्जीकृत होने से न केवल नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी के स्टील प्लांट को लाभ होगा, बल्कि वनांचल क्षेत्र बस्तर के औद्योगिक विकास को गति देने में भी यह सहायक होगी।अब बस्तर क्षेत्र को 220 एवं 132 केव्ही के साथ साथ 400 केव्ही की ट्रांसमिशन लाइन से जोड़ दिया गया है।

उन्हाेंने बताया कि नई लाइन डालने से बस्तर अंचल रायपुर से जुड़ गया है। इससे वहां वोल्टेज की समस्या नहीं रहेगी और विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल सकेगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it