Top
Begin typing your search above and press return to search.

नए एसएसपी ने थाने व जेल का किया औचक निरीक्षण 

गौतमबुद्ध नगर जिले का चार्ज संभालते ही वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने शुक्रवार को शहर व देहात के कोतवाली व थानों का औचक निरीक्षण किया, थाने में अचानक एसएसपी को देखकर पुलिसकर्मी भौचक्के रह

नए एसएसपी ने थाने व जेल का किया औचक निरीक्षण 
X

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले का चार्ज संभालते ही वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने शुक्रवार को शहर व देहात के कोतवाली व थानों का औचक निरीक्षण किया, थाने में अचानक एसएसपी को देखकर पुलिसकर्मी भौचक्के रह गए।

एसएसपी के पहुंचने पर आनन-फानन में थाने की व्यवस्था को ठीक किया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाने के रजिस्टरों तथा अभिलेखों का रख रखाव ठीक नहीं पाए जाने से नाराजगी प्रकट करते हुए सभी रजिस्टरों को सही से रखने वे थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों से सही व्यवहार व उसकी शिकायत की सही जांच करके कारवायी करने आदेश दिए। वहीं दूसरी तरफ जैसे ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाने का औचक निरीक्षण की जानकारी दूसरे थाने को हुई तो आनन फानन में थानों में फैली गंदगी वे सामान को सही तरह से रखवाया गया, ताकि अगर उनके थाने का औचक निरीक्षण किया जाता है तो सब कुछ सही पाया जाए।

कासना कोतवाली पहुंचे एसएसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने कार्यालय पहुंचकर चार नंबर, व अन्य रजिस्टर और मालखाने का निरीक्षण किया। एसएसपी ने सिपाहियों के कमरे (बैरक) में पहुंचकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से उनकी ड्यूटी व तैनाती का समय पूछा। नाइट ड्यूटी की जानकारी मिलने पर उन्होंने सोते रहने के लिए कहा। इसके अलावा उनकी समस्या के बारे में भी पूछताछ की।

इसके बाद एसएसपी कासना कोतवाली के पीछे पहुंचे। यहां खड़े एक्सीडेंटल वाहनों को देखकर एसएसपी असतुंष्ट नजर आए। उन्होंने वाहनों को पीछे खाली पड़े स्थान पर रखकर सफाई व्यवस्था चाकचौबंद करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने एसएसआई यतेंद्र कुमार को पुलिस रेगुलेशन के हिसाब से उनके कर्तव्य भी बताये। साथ ही ईकोटेक-1 और ग्रेटर नोएडा थानों की फोर्स के साथ यहां बैरकों की तलाशी ली गई। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के औचक निरीक्षण ने थाने में तैनात पुलिस कर्मियों को साफ सन्देश दे दिया है कि वह किसी अधिकारी की तरह सिर्फ ऑफिस में बैठने के लिए नहीं आये है बल्कि गौतम बुद्ध नगर से क्राइम को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आये हैं।

जेल की बैरकों में ली तलाशी, बड़े अपराधी की मांगी जानकारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दौरा यही नहीं रुका और वहे पहुंच गए सीधे जिला कारागार जहा उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया हलांकि जिला कारागार में किसी तरह की कोई कमी नहीं मिली। एससपी ने महिला बंदी सर्किल, अस्पताल, अंत्योदय अहाता आदि का भी निरीक्षण किया गया।

सुरक्षा के हिसाब से जेल में क्या व्यवस्थाएं हैं, एसएसपी ने इसका भी जायजा लिया। वहीं, जेल में कौन-कौन बड़े अपराधी मौजूद हैं। इसकी भी एसएसपी ने जानकारी हासिल की। जेल अधीक्षक वि?पिन कुमार मिश्रा और ईकोटेक-1 थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it