डोंगरगढ़ से कटघोरा तक बिछेगी नई रेल लाइन
डोंगरगढ़ से कटघोरा तक 277 किमी नई रेल लाईन बिछाने का काम शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। रेल बोर्ड ने इसे विशेष रेल परियोजना अधिसूचित करते हुये इसके लिए हरी झंडी दे दी है

शीघ्र ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू होगा
राजनांदगांव। डोंगरगढ़ से कटघोरा तक 277 किमी नई रेल लाईन बिछाने का काम शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। रेल बोर्ड ने इसे विशेष रेल परियोजना अधिसूचित करते हुये इसके लिए हरी झंडी दे दी है और दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के महाप्रबंधक सुनील कुमार सोइन ने संबंधित अधिकारियों को स्पेशल रेल्वे एक्ट 2008 के तहत जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू करने को कहा है।
दरअसल यह संभव हो पाया है मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं सांसद अभिषेक सिंह की सक्रियता की वजह से जिन्होंने डोंगरगढ़ से कटघोरा तक स्वीकृत रेल लाईन का कार्य शुरू कराने के लिए लगातार रेल मंत्रालय एवं सम्बंधित अधिकारियों से संपर्क बनाए रखा।
इस संबंध में 27 मार्च को अधिसूचना भी भारत के राजपत्र में प्रकाशित हो चुकी है जिसमें कहा गया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के अंतर्गत नई ब्राड गेज (विद्युतीकरण-लाईन कटघोरा से करतला 22 किमी) तथा करतला से डोंगरगढ़ व्हाया मुंगेली-कवर्धा-खैरागढ़ (255 किमी) के मध्य सार्वजनिक उद्देश्य से राष्ट्रीय अवसंरचना मुहैय्या कराने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में विशेष रेल परियोजना के रूप में जमीन उपलब्ध कराई जाए।
इससे डोंगरगढ़ से कटघोरा तक और कटघोरा से करतला तक रेल लाईन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। उक्त रेल्वे लाईन के विशेष रेल परियोजना के रूप में अधिसूचित होने पर रेल मंत्रालय इस पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुये शीघ्र पूर्ण कराने का प्रयास करेगा।


