Begin typing your search above and press return to search.
फिल्म 'संजू' का नया पोस्टर जारी
राजकुमार हिरानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'संजू' के नए पोस्टर में संजय दत्त का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर का एक और लुक जारी हुआ

मुंबई। राजकुमार हिरानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'संजू' के नए पोस्टर में संजय दत्त का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर का एक और लुक जारी हुआ है। इस पोस्टर में रणबीर कपूर सफेद रंग का कुर्ता और पायजामा पहने नजर आ रहे हैं।
I met #Sanju in Jail in 2013. Recreation of how he looked then. #RanbirKapoor #RajkumarHiraniFilms @VVCFilms @foxstarhindi pic.twitter.com/r33HutIVnL
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) May 10, 2018
राजकुमार हिरानी ने पोस्टर साझा करते हुए कहा, 'मैंने 2013 में संजू से जेल में मुलाकात की थी। उस समय वह कुछ इस तरह दिखते थे।"
राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म में रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकार हैं।
फिल्म 29 जून 2018 को रिलीज होगी।
Next Story


