स्वाइन फ्लू परीक्षण के लिए प्रमुख शहरों में खुलेंगी नई लैब : रुस्तम सिंह
मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रुस्तम सिंह ने प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में स्वाइन फ्लू जांच लैब खोलने के निर्देश दिये हैं
भोपाल। मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रुस्तम सिंह ने प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में स्वाइन फ्लू जांच लैब खोलने के निर्देश दिये हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री सिंह ने यह निर्देश आज यहां स्वाइन फ्लू, डेंगू, चिकनगुनिया और विभागीय गतिविधियों की समीक्षा करते हुए दिये।
उन्होंने कहा कि इससे जांच में विलंब नहीं होगा और तत्काल इलाज शुरू किया जा सकेगा।
अभी यह लैब जबलपुर, ग्वालियर और एम्स भोपाल में हैं।
श्री सिंह ने कहा कि चिकित्सकों की मुख्य भूमिका व्यक्ति के अस्वस्थ होने के बाद शुरू होती है।
स्वाइन फ्लू में इलाज में देरी घातक सिद्ध हो सकता है।
उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू असाध्य बीमारी नहीं है बशर्ते मरीज वक्त रहते चिकित्सक से परामर्श प्राप्त करें।
स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के अस्पतालों में टेमीफ्लू, ऑक्सीमीटर, ट्रिपल लेयर मास्क, एन-95 मास्क, परीक्षण लैब, उपकरण आदि की भी अद्यतन जानकारी ली।
उन्होंने स्वाइन फ्लू और साधारण फ्लू में अंतर और इससे बचाव की जानकारी का लोगों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।
श्री सिंह ने कलेक्टरों से कहा है कि सभी सरपंच आज से ही ग्रामसभा में स्वाइन फ्लू के इलाज और बचाव की जानकारी देना शुरू करें।
बैठक में आयुष की प्रमुख सचिव श्रीमती शिखा दुबे, महिला-बाल विकास के प्रमुख सचिव जे एन कंसोटिया, स्वास्थ्य आयुक्त श्रीमती पल्लवी जैन, स्वास्थ्य सचिव कवीन्द्र कियावत, स्वास्थ्य संचालक डॉ के एल साहू, डॉ के के ठस्सू, डॉ बी एन चौहान और डॉ जे एल मिश्रा भी मौजूद थे।


