बाबूपुर में स्थापित होंगे नए उद्योग: राजेन्द्र शुक्ल
मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज कहा कि नये आैद्योगिक क्षेत्र सतना जिले के बाबूपुर में पन्द्रह हजार करोड़ रुपए के निवेश से नये उद्योग स्थापित किए जाएंगे।

सतना। मध्यप्रदेश के उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज कहा कि नये आैद्योगिक क्षेत्र सतना जिले के बाबूपुर में पन्द्रह हजार करोड़ रुपए के निवेश से नये उद्योग स्थापित किए जाएंगे। इससे दस हजार स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
शुक्ल ने जिले के बाबूपुर में नये औद्योगिक क्षेत्र का भूमिपूजन करते हुए यहां बातें कहीं। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास में पर्यटन, उत्तम और उन्नत कृषि के साथ ही आैद्यौगिक विकास बेहद जरूरी है।
इसी के तहत सतना जिले के बाबूपुर मे एक नवीन आद्यौगिक क्षेत्र स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास की दृष्टि से नवीन आद्यौगिक क्षेत्र मील का पत्थर साबित होगा।
शुक्ला ने बताया कि मध्यप्रदेश के पास एक लाख बीस हजार एकड़ ऐसी भूमि है, जिसका उपयोग आैद्यौगिक विकास के लिये किया जाना है।उन्होंने कहा कि देश के पांच बड़े नेशनल इंडस्ट्रियल काॅरिडोर मे से एक अमृतसर - वाराणसी इंडस्ट्रियल काॅरीडोर मे विंध्य प्रदेश के सीधी, रीवा और सिंगरौली तथा जबलपुर को भी शामिल कराये जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।


