Begin typing your search above and press return to search.
नए भारत की रचना तमिलनाडु के बिना संभव नहीं : प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के विकासात्मक कार्यक्रमों तथा योजनाओं के लिये केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया है
रामेश्वरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के विकासात्मक कार्यक्रमों तथा योजनाओं के लिये केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
श्री मोदी ने यहां मंडप्प्म में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय स्मारक को राष्ट्र को समर्पित करने के माैके पर समावेशी विकास पर जोर देते हुए अपने संबोधन में कहा कि नए भारत की रचना तमिलनाडु के बिना नहीं हो सकती है।
उन्होंने कहा कि हमें सभी बड़े बंदरगाहों और रसद एवं अन्य सामग्री काे पहुंचाने वाले क्षेत्र में काफी बदलाव लाना है जो भारत के विकास में अहम योगदान कर सकता है।
उन्होंने कहा, '' अगर 125 करोड़ भारतवासी थोड़ा-थोड़ा भी योगदान करेंगे तो देश प्रगति करेगा।''
श्री मोदी ने कहा कि सागरमाला परियोजना तटवर्तीय क्षेत्र में देश के निर्यात तथा आयात को बढाने में मदद करेगा।
Next Story


