जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में नए हसनपुर टीम जीती
निकटवर्ती गांव मुबारिकपुर में जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का रविवार को समापन हुआ

गाजियाबाद। निकटवर्ती गांव मुबारिकपुर में जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का रविवार को समापन हुआ। कुल 22 टीमों ने चैंपियनशिप में भाग लिया जिसमें हसनपुर की टीम ने सबको पीटकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा नेता सत्यपाल चौधरी ने चैंपियनशिप का समापन कर खिलाड़ियों, कोच, रैफरी और स्कोरर को प्रतीक भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि कबड्डी भारतवर्ष का पारंपरिक प्रतिष्ठित खेल है जिसमें ग्रामीण भारत के खिलाड़ियों ने सिक्का जमा रखा है। क्योंकि खेल अब केवल मनोरंजन और प्रतिभा निखारने का अवसर ही नहीं है बल्कि रोजगार पैदा करके कैरियर भी है। खिलाड़ी का आत्मविश्वास किसी भी क्षेत्र की प्रतिभा से कहीं बढ़कर होता है। जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष आनंद नागर और सचिव कप्तान राज सिंह नागर की प्रशंसा करते हुए चौधरी ने जिले में कबड्डी के विकास के लिए उनके योगदान की चर्चा की।
आयोजक सतीश विधूड़ी ने बताया कि इस चैंपियनशिप के कबड्डर जिला व स्टेट लेवल की टीम में चुने जाएंगे। इस अवसर पर टीकम नागर, यूसुफ भाई, आरिफ राणा, नीतू तिवारी, साधना गौतमए गंगाशरण, राहुल चौधरी, विकास विधूड़ी, राजेन्द्र सिंहए अनवर भाई सहित अनेक गणमान्य लोग व भारी संख्या में खिलाड़ी व ग्रामीण मौजूद थे।


