नयी सरकार से पाकिस्तान के मुद्दे पर बातचीत करेंगे: आईओए
आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने आज कहा कि 23 मई को नयी सरकार का गठन हो जाने पर आईओए सरकार से पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों के मुद्दे पर बातचीत करेगा

नयी दिल्ली। भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता ने गुरूवार को कहा कि 23 मई को नयी सरकार का गठन हो जाने पर आईओए सरकार से पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों के मुद्दे पर बातचीत करेगा।
मेहता ने यहां तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में देश की पहली खो-खो लीग के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों का मसला उठाते हुए कहा, “23 मई को नयी सरकार के गठन के बाद सरकार से बातचीत की जायेगी कि पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों को लेकर क्या किया जाए क्योंकि आईओए को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मामले में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।”
आईओए के महासचिव ने कहा, “इस खो-खो लीग के लिए 22 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा बनने का आग्रह किया है जिसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी भी शामिल हैं। हम सरकार के गठन के बाद इस मामले पर बातचीत करेंगे कि क्या पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लीग का हिस्सा बनाया जा सकता है।”
यह पूछने पर कि देश में पाकिस्तान को लेकर विपरीत माहौल है, ऐसे में लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति कैसे मिल पाएगी, “मेहता ने कहा, सवाल केवल खो-खो लीग का नहीं है बल्कि अन्य खेलों का भी है। हमें पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों को लेकर अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के समक्ष परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है और आईओए पर खेल जगत में अलग-थलग पड़ने का खतरा पैदा हो सकता है।”


