‘नई सुविधाओं’ से जवानों के काफिले को सुरक्षित बनाया जाएगा : भटनागर
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक आर. आर. भटनागर रविवार को यहां कहा कि जम्मू-कश्मीर में जवानों के काफिले के मार्ग को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए नयी सुरक्षा सुविधाओं को जोड़ा जाएगा

नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक आर. आर. भटनागर रविवार को यहां कहा कि जम्मू-कश्मीर में जवानों के काफिले के मार्ग को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए नयी सुरक्षा सुविधाओं को जोड़ा जाएगा।
श्री भटनागर ने यहां मीडियाकर्मियों को बताया कि जवानों के काफिले की गतिविधियों के लिए निर्धारित मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) में नयी सुविधाओं को जल्द ही जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा, “हमने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के काफिले की आवाजाही के लिए निर्धारित एसओपी में सुधार करने तथा नयी सुविधाएं जोड़ने का फैसला किया है।”
उन्होंने बताया कि ‘नयी सुविधाओं’ के साथ यातायात नियंत्रण के अलावा काफिला निकलने का समय, उनके बीच मार्ग में ठहरने तथा अन्य प्रक्रियाओं को भी जोड़ा जाएगा।
जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे से लौटे सीआरपीएफ महानिदेशक ने बताया कि सीआरपीएफ के काफिले पर गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद काफिले की गतिविधियों में इन नयी विशेषताओं का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में सेना का काफिला गुजरने के दौरान नागरिक वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
उन्होंने बताया कि नागरिकों के अनुरोध पर कुछ समय पहले इस अभ्यास को छोड़ दिया गया था क्योंकि राज्य के लोगों के साथ विश्वास निर्माण के उपायों के तहत सरकार ने नागरिक वाहनों के आवागमन के लिए कुछ छूट दी थी। अब इस पर सख्ती से रोक लगायी जाएगी।


