मोदी पर दिग्विजय ने किया कटाक्ष,आप बिल्कुल गधे के माफिक काम कर रहे हैं
नई दिल्ली ! उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इन दिनों विकास और मूलभूत समस्याओं को छोडक़र सबसे ज्यादा गधे पर चर्चा हो रही है

नई दिल्ली ! उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इन दिनों विकास और मूलभूत समस्याओं को छोडक़र सबसे ज्यादा गधे पर चर्चा हो रही है और अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी इस गधा पचीसी में कूद चुके हैं। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा कि मोदी जी- मैं देश के लिये गधे के माफिक़़ काम कर रहा हूं जी हां आपने मोदी जी ठीक फर्माया आप बिल्कुल गधे के माफिक़़ काम कर रहे हैं! आपको बता दें कि गधे को लेकर बयान की शुरूआत यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने की थी जिसका जवाब नरेंद्र मोदी ने बहराइच की रैली में दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गधों के विज्ञापन पर टिप्पणी करने वाले सपा अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वह खुद गधे से प्रेरणा लेकर देश की जनता के लिए काम करते हैं और अखिलेश आपको गधे से भी डर लगने लगा है क्या?
’ इसके आगे पीएम ने कहा कि मैं गर्व से गधे से प्रेरणा लेता हूं और देश के लिए गधे की तरह काम करता हूं। गधा वफादार होता है उसे जो काम दिया जाता है वह पूरा करता है।


