Top
Begin typing your search above and press return to search.

प्रतिबंध हटा गायकवाड़ अगले सप्ताह से विमान यात्रा कर सकते हैं

नई दिल्ली ! शिव सेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के विमान यात्रा पर लगे प्रतिबंध को निजी विमानन कंपनियों ने शनिवार को हटा लिया है।

प्रतिबंध हटा गायकवाड़ अगले सप्ताह से विमान यात्रा कर सकते हैं
X

नई दिल्ली ! शिव सेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के विमान यात्रा पर लगे प्रतिबंध को निजी विमानन कंपनियों ने शनिवार को हटा लिया है। एयर इंडिया ने एक दिन पहले ही प्रतिबंध हटा लिया था। इस बीच केंद्र सरकार ने कहा कि वह उपद्रवी हवाई यात्रियों के दुर्व्यवहार को रोकने के लिए नियमों को कड़ा करने जा रही है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा के मुताबिक, उनका मंत्रालय नियम कड़े करने जा रहा है, ताकि राष्ट्रीय स्तर पर 'नो फ्लाई लिस्ट' लागू किया जा सके।

उन्होंने गायकवाड़ की घटना का उल्लेख करते हुए सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, "एमओसीए नियम कड़े करने जा रहा है, ताकि नो फ्लाई लिस्ट बनाई जा सके। इस तरह की घटनाओं पर रोकथाम लगाने और सुरक्षा में सुधार की जरूरत है।"

उन्होंने कहा, "हवाई यात्रियों को यह मालूम होना चाहिए कि यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। उपद्रवी बर्ताव करने पर गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। इसमें पुलिस कार्रवाई से लेकर उन्हें नो फ्लाई लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।"

मौजूदा समय में यात्रियों के खराब व्यवहार पर उन्हें विमान से उतारने और विमान में सवार नहीं होने देने का ही नियम है।

उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया को शुक्रवार को एक पत्र भेजा था, जिसमें भविष्य में उपद्रवी व्यवहार करने वाले यात्रियों से निपटने की दिशा में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने मंत्रालय के साथ चर्चा कर नागरिक उड्डयन अनिवार्यता (सीएआर) का मसौदा तैयार किया था।

सिन्हा ने कहा, "गायकवाड़ ने माफी मांग ली है और एक हलफनामा दिया है कि इस तरह की घटना दोबारा नहीं होगी। इस आश्वासन के बाद ही एयर इंडिया को प्रतिबंध हटाने को कहा गया।"

सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, "23 मार्च की घटना के दौरान गायकवाड़ के आचरण के संदर्भ में पुलिस जांच जारी है और कानून अपना काम करेगा।"

शिव सेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ से एयर इंडिया द्वारा प्रतिबंध हटाने के एक दिन बाद शनिवार को चार अन्य निजी विमानन कंपनियों -स्पाइसजेट, इंडिगो, जेट एयरवेज और गो एयर- ने भी उन पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया।

मंत्रालय द्वारा सांसद पर लगे प्रतिबंध को हटाने को लेकर एयर इंडिया को एक पत्र लिखे जाने के बाद शुक्रवार को प्रतिबंध हटा लिया गया था। 23 मार्च को हुई घटना को लेकर गायकवाड़ द्वारा संसद में 'खेद' जताने के एक दिन बाद उनपर लगी पाबंदी हटाई गई।

गायकवाड़ ने 23 मार्च को एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ बदसलूकी की थी, जिसके बाद पांच विमानन कंपनियों ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया था।

गायकवाड़ के 23 मार्च को एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ बदसलूकी करने की वजह से उनके खिलाफ उत्पीड़न और उड़ान में विलंब करवाने के लिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पुलिस थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है।

इस प्रतिबंध की वजह से गायकवाड़ को सड़क मार्ग या रेलमार्ग से यात्रा करनी पड़ रही थी।

फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (एफआईए) ने कहा कि गायकवाड़ पर लगे प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं। उन पर 24 मार्च को प्रतिबंध लगाया गया था।

विमानन कंपनियां स्पाइसजेट, इंडिगो, गो एयर, एयर इंडिया और जेट एयरवेज एफआईए के सदस्य हैं।

एफआईए के सहायक निदेशक उज्‍जवल डे ने कहा कि यह फैसला गायकवाड़ के उस आश्वासन के बाद लिया गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 'हमारी संपत्तियों और सहकर्मियों को वह सम्मान दिया जाना चाहिए, जिसके वे योग्य हैं।'

विस्तारा तथा सस्ती विमान सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी एयर एशिया ने भी गायकवाड़ पर लगा प्रतिबंध हटा लिया।

विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा, "हवाई यात्रियों की सुरक्षा व उड़ान के संचालन तथा एयरलाइन कर्मियों के सम्मान को बरकरार रखने को लेकर हमारे उद्योग के साथियों द्वारा लिए गए फैसलों का हम समर्थन करते हैं। हालिया घटना के संदर्भ में हम एयर इंडिया तथा एफआईए के सदस्यों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।"

ऑल इंडिया केबिन क्रू एसोसिएशन ने हालांकि गायकवाड़ पर से प्रतिबंध हटाए जाने पर नाखुशी जताई है और कहा है कि सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।

वहीं दूसरी तरफ, गायकवाड़ रेलगाड़ी से मुंबई पहुंचे और उन्होंने पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से सांसद गायकवाड़ के राजधानी एक्सप्रेस से मुंबई पहुंचने के बाद शिवसेना भवन में ठाकरे ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। लेकिन बैठक के दौरान क्या बातें हुईं, इसकी खबर नहीं मिली है।

गायकवाड़ अगले सप्ताह से विमान यात्रा कर सकते हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it