मुलायम ने चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ पर अपना दावा ठोंका
नयी दिल्ली ! समाजवादी पार्टी (सपा) के अखिलेश गुट द्वारा अध्यक्ष पद से हटाए गए मुलायम सिंह यादव ने आज चुनाव आयोग से मिलकर पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ पर अपना दावा ठोंका।

नयी दिल्ली ! समाजवादी पार्टी (सपा) के अखिलेश गुट द्वारा अध्यक्ष पद से हटाए गए मुलायम सिंह यादव ने आज चुनाव आयोग से मिलकर पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ पर अपना दावा ठोंका। श्री मुलायम सिंह यादव के साथ उनके भाई शिवपाल यादव, राज्यसभा सांसद अमरसिंह और पूर्व सांसद जयाप्रदा शाम साढ़े चार बजे चुनाव आयोग पहुंचे और आयोग को एक ज्ञापन सौंपकर यह दावा पेश किया। श्री मुलायम सिंह यादव और उनके सहयोगियों की चुनाव आयोग के साथ करीब 45 मिनट तक बातचीत हुयी । इस बैठक के बाद श्री मुलायम सिंह यादव और उनके सहयोगी पत्रकारों से मिले बगैर चले गए। आयोग के मुख्य द्वार के पास बड़ी संख्या में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार कई घंटे से खड़े थे लेकिन श्री मुलायम सिंह और उनके साथ आये नेता पिछले दरवाजे से निकल गए। सूत्रों के अनुसार इसी मुद्दे पर कल अखिलेश गुट के नेता श्री रामगाेपाल यादव के नेतृत्व में चुनाव आयोग से मिलेंगे।


