रोहिणी अदालत में पेशी पर आए युवक की गोली मारकर हत्या
नई दिल्ली ! रोहिणी अदालत में एक बार फिर गोलियों की आवाज सुनने को मिली, जब हत्या की आरोप में जेल में बंद युवक की अदालत के गेट पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

नई दिल्ली ! रोहिणी अदालत में एक बार फिर गोलियों की आवाज सुनने को मिली, जब हत्या की आरोप में जेल में बंद युवक की अदालत के गेट पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान राजेश उर्फ धुरमुट के रूप में की गई है, जो बवाना थाना इलाके का घोषित बदमाश था और नीतू दबोदिया गिरोह का शार्प शूटर बताया जा रहा है। फिलहाल, घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को मौका-ए-वारदात से ही गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने बताया कि प्रशांत विहार में हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है, तो वहीं आरोपी से पूछताछ के आधार पर उसके साथी की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतक राजेश बवाना इलाके में घोषित बदमाश था, तो वहीं हरियाणा सहित दिल्ली में उसके ऊपर फिरौती, हत्या जैसे 16 मामले लंबित थे। शनिवार दोपहर 11 बजे के करीब राजेश को हरियाणा पुलिस ने हत्या के मामले में सुनवाई के लिए रोहिणी अदालत लेकर आई, जिस दौरान नीरज बवाना गिरोह के दो बदमाश मोहित व सतीश उसका इंतजार कर रहे थे।


