सत्येन्द्र जैन को बर्खास्त किया जाए-भाजयुमो
नयी दिल्ली ! हवाला मामले में आरोपी मंत्री सत्येन्द्र जैन को बर्खास्त करने की मांग को लेकर दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अरविंद

नयी दिल्ली ! हवाला मामले में आरोपी मंत्री सत्येन्द्र जैन को बर्खास्त करने की मांग को लेकर दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास के बाहर प्रदर्शन किया।
आयकर अधिकारियों ने पिछले सप्ताह श्री जैन की 33 करोड़ रुपए मूल्य की बेनामी सम्पत्ति जब्त की थी। उन्हें बर्खास्त करने की मांग को लेकर युवा मोर्चा के लगभग 1500 कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के निवास के बाहर एकत्र हुए।
श्री यादव ने कहा कि श्री केजरीवाल भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी शासन देने का वायदा करके सत्ता में आये थे लेकिन दो वर्ष के बाद भी दिल्ली के लोग एक भ्रष्ट और असंवेदनशील सरकार से घिरे हुए हैं।आज दिल्ली के युवा केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार और चुनावी वायदे पूरा नहीं करने के विरुद्ध ‘आई फील बिट्रेड’ अभियान चला रहे हैं और वह चाहते हैं कि श्री केजरीवाल अपने भ्रष्ट मंत्री सत्येन्द्र जैन के विरुद्ध कार्रवाई करें।
श्री यादव ने कहा कि यदि सत्येन्द्र जैन को जल्दी नहीं हटाया गया तो युवा अनिश्चितकालीन आंदोलन करने पर विचार कर सकते हैं।


