नौकरी के लिए इंटरव्यू खत्म करें राज्य - जितेन्द्र सिंह
नयी दिल्ली ! प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने राज्यों से नौकरी में उन पदों पर चयन के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया को खत्म करने करने का सख्त निर्देश दिया है, जहां इसकी जरूरत नह

नयी दिल्ली ! प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने राज्यों से नौकरी में उन पदों पर चयन के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया को खत्म करने करने का सख्त निर्देश दिया है, जहां इसकी जरूरत नहीं है। डॉ. सिंह ने विभिन्न राज्यों को इस संबंध में लिखे पत्र में उनसे कहा है कि वे इस दिशा में हुई प्रगति के बारे में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को अवगत करायें। उन्होंने आज यहां पत्रकारिता के छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम में कहा कि ये युवा लड़के और लड़कियां उभरते पत्रकार के रूप में युवाओं के लिए मोदी सरकार द्वारा शुरू की गयी क्रांतिकारी नयी पहलों के संवाहक हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि पत्रकार बिरादरी के इन युवा सदस्यों को न केवल इन नयी पहलों के संदेश को आगे ले जाना है बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि देश के सभी भागों में इन पहलों को उनकी सच्ची भावना के साथ कार्यान्वित किया जाए।


