दिल्ली ने पुणे काे दिया जाेर का झटका
नयी दिल्ली ! प्लेआफ से बाहर हो चुके दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने घरेलू मैदान फिरोज शाह कोटला मैदान में राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स को आईपीएल 10 के रोमांचक मुकाबले

नयी दिल्ली ! प्लेआफ से बाहर हो चुके दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने घरेलू मैदान फिरोज शाह कोटला मैदान में राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स को आईपीएल 10 के रोमांचक मुकाबले में शुक्रवार को सात रन से हराकर जोर का झटका दे दिया।
दिल्ली ने आठ विकेट पर 168 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद आखिरी पांच ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पुणे को सात विकेट पर 161 रन पर रोक दिया। दिल्ली ने इस तरह 13 मैचों में अपनी छठी जीत हासिल की और अब उसके 12 अंक हो गये हैं लेकिन पुणे को 13 मैचों में पांचवीं हार से झटका लगा।
पुणे के इस हार के बावजूद 16 अंक हैं और उसकी प्लेआफ की उम्मीदें बरकरार हैं। पुणे को अपने आखिरी मैच में जीत हासिल करनी होगी लेकिन उससे पहले तक उसे दूसरी टीमों के परिणामों को भी देखना होगा।
दिल्ली के कप्तान और बांये हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान ने पहली गेंद पर अजिंक्या रहाणे और पांचवें ओवर की पहली गेंद पर राहुल त्रिपाठी को आउट कर पुणे को शुरुआती दो झटके दिये। कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 32 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 38 रन और बेन स्टोक्स ने 25 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों के सहारे 33 रन बनाये।
मनोज तिवारी ने एक छोर संभालकर खेलते हुए 45 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्के के सहारे 60 रन की बेहतरीन पारी खेली और पुणे की उम्मीदों को बनाये रखा लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने अंतिम पांच ओवरों में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए मात्र 35 रन दिये जो मैच का टर्निंग प्वाइंट भी साबित हुआ।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने स्टोक्स और डेनियल क्रिस्टियन के विकेट लेने के अलावा महेन्द्र सिंह धोनी को अपने सीधे थ्रो से रनआउट किया। पुणे को आखिरी ओवर में जीत के लिये 25 रन चाहिये थे । शमी ने पैट कमिंस के इस ओवर की पहली दो गेंदों पर दो शानदार छक्के जड़े। लेकिन आखिरी गेंद पर वह बोल्ड हो गये। जहीर ने 25 रन पर दो विकेट ,शमी ने 35 रन पर दो विकेट ,शाहबाज नदीम ने 21 रन पर एक विकेट और कमिंस ने 31 रन पर एक विकेट लिये।
इससे पहले ओपनर करुण नायर (64) के शानदार अर्धशतक से दिल्ली ने आठ विकेट पर 168 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था। नायर ने एक छोर संभालकर खेलते हुए 45 गेंदों में नौ चौकों की मदद से सर्वाधिक 64 रन बनाये और दिल्ली को दो विकेट पर नौ रन की नाजुक स्थिति से उबारा। नायर ने तीसरे विकेट के लिये रिषभ पंत (36) के साथ 74 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। पंत ने 22 गेंदों पर 36 रन की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये।
दिल्ली ने टॉस जीतकर कोटला मैदान में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। दिल्ली की टीम हालांकि प्लेआफ से बाहर होचुकी है लेकिन इस मुकाबले को देखने के लिये लगभग 40 हजार दर्शक मौजूद थे। संजू सैमसन मात्र दो रन बनाकर पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रनआउट हो गये जबकि पिछले मैच में 96 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर इस बार तीन रन ही बना सके।
अय्यर ने जयदेव उनादकट की गेंद पर विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी को कैच थमा दिया। नायर और पंत ने तीसरे विकेट के लिये 74 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। आतिशी बल्लेबाजी कर रहे युवा पंत लेग स्पिनर एडम जंपा की गेंद पर डेनियल क्रिस्टियन को कैच थमा बैठे। पंत का विकेट नौवें ओवर में 83 के स्कोर पर गिरा। मार्लोन सैमुअल्स ने 21 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों के सहारे 27 रन की पारी खेली। नायर और सैमुअल्स ने चौथे विकेट के लिये 34 रन जोड़े।
सैमुअल्स को क्रिस्टियन ने धोनी के हाथों कैच कराया। कोरी एंडरसन तीन रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर धोनी के हाथों स्टंप्स हो गये। पैट कमिंस ने 11 रन बनाये और उन्हें बेन स्टोक्स ने बोल्ड किया। नायर शानदार 54 रन बनाने के बाद 19 वें ओवर की पांवीं गेद पर स्टोक्स का शिकार बने। नायर का कैच उनादकट ने पकड़ा। नायर ने अपने 50 रन 37 गेंदों में सात चौकों की मदद से पूरे किये। उनका विकेट 162 के स्कोर पर गिरा।
दिल्ली की पारी 20 ओवर में 168 रन पर जाकर समाप्त हुयी। अमित मिश्रा ने नाबाद 13 रन बनाये। मोहम्मद शमी का कैच स्टोक्स ने सीमा रेखा पर बड़े शानदार अंदाज में लपका। शमी के लंबे शाट को स्टोक्स ने लपक लिया था था लेकिन बाउंड्री से बाहर जाने से पहले उन्होंने गेंद मैदान में फेंक दी और फिर अंदर आकर कैच लपक लिया।
शमी को उनादकट ने आउट किया। उनादकट ने 29 रन पर दो विकेट और स्टोक्स ने 31 रन पर दो विकेट लिये। सुंदर ,जंपा और क्रिस्टियन को एक-एक विकेट मिला।


