अब बिना ड्राइवर दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो
नई दिल्ली ! सिंगापुर, बीजिंग और दुबई की तर्ज पर अब दिल्ली में बिना ड्राइवर के मैट्रो ट्रेक पर दौड़ेंगी।

मेट्रो को रिमोट के जरिए ऑपरेशन्स कंट्रोल सेंटर से चलाया जाएगा
नई दिल्ली ! सिंगापुर, बीजिंग और दुबई की तर्ज पर अब दिल्ली में बिना ड्राइवर के मैट्रो ट्रेक पर दौड़ेंगी। बिना ड्राइवर की इन मेट्रो को रिमोट के जरिए ऑपरेशन्स कंट्रोल सेंटर से कंट्रोल किया जाएगा। यह स्वचालित मेट्रो दिल्ली की 2 लाइनों पर चलेंगी, जिनमें लाइन 7 वाली मजलिस पार्क से शिव विहार मेट्रो और लाइन 8 वाली जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन वाली मेट्रो शामिल हैं। ये ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर बाराखंबा रोड स्थित मेट्रो भवन के अंदर होगा।
डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा कि बिना ड्राइवर वाली मेट्रो के लिए हमने कुछ प्रावधान रखे हैं। इन मेट्रो में यात्रियों के लिए अलार्म बटन और प्लेटफॉर्म पर स्क्रीन वाले दरवाजों की सुविधाएं होंगी। इन प्लेटफॉर्म पर स्क्रीन वाले दरवाजे इसलिए लगवाए जा रहे जिससे कि यात्रियों के ट्रैक पर गिरने की परिस्थिति न बन पाए और साथ ही मेट्रो के दरवाजे बंद होते समय कोई अवरोध उत्पन्न न कर पाए। इस नई प्रणाली के साथ संकट में यात्रियों को ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा। यात्री जैसे ही अलार्म बटन को दबाएंगे तो उनकी फोटो खिंचकर तुरंत ही कंट्रोल सेंटर में पहुंच जाएगी जिससे कि जल्द ही उनकी सहायता की जा सकेगी। सभी कोच सीसीटीवी से लैस होंगे, जिससे कि कंट्रोल सेंटर बहुत ही आसानी से सभी मेट्रो की निगरानी कर सकेगा। इसके साथ ही बिना ड्राइवर वाली इस मेट्रो की उन्हें सारी जानकारी मिलती रहेगी कि मेट्रो के अंदर चल क्या रहा है। अभी दिल्ली मेट्रो में 10 हजार सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जो कि देश का सबसे बड़ा सीसीटीवी नेटवर्क बन चुका है। इसके साथ ही इस साल के आखिर तक यह आंकड़ा 15 हजार तक पहुंच सकता है। जहां एक तरफ वास्तविक समय की स्थिति पर नजर रखने के लिए दोनों लाइन पर दो बड़ी अवतल स्क्रीन लगाई जाएंगी दूसरी तरफ सीसीटीवी फुटेज के लिए तीसरी स्क्रीन कंट्रोल सेंटर में लगाई जाएगी जिससे कि मेट्रो की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।


