निगम चुनाव में नामांकन का अंतिम दिन आज
नई दिल्ली ! 23 अप्रैल को निर्धारित उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के चुनाव में किस्मत आजमाने वालों के लिए सोमवार आखिरी दिन होगा।

नई दिल्ली ! 23 अप्रैल को निर्धारित उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के चुनाव में किस्मत आजमाने वालों के लिए सोमवार आखिरी दिन होगा। इस दिन नामांकन की अंतिम तिथि होने चलते विभिन्न छोटी बड़ी पार्टियों के प्रत्याशियों और निर्दलियों समेत करीब दो हजार से ज्यादा लोग नामांकन करा सकते हैं। वहीं, प्रत्याशियों के नामांकन जुलूसों के चलते दिल्ली में यातायात जाम की आशंका भी जाहिर की जा रही है। वहीं, नामांकन के लिए चुनाव कार्यालयों पर उमडऩे वाली भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए नामांकन के समय में तीन घंटे का इजाफा किया गया है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने दिल्ली भर में 72 जगहों पर नामांकन केन्द्र बनाए हैं। निगम चुनावों में बड़ी पार्टियों की राजनीति का खामियाजा आम जनता को यातायात जाम के तौर पर भुगतना पड़ सकता है। यूं तो निगम चुनावों के लिए 27 मार्च से नामांकन शुरू किए गए हैं। लेकिन, निगम की सत्ता में पक्ष और विपक्ष की दोनों पार्टियां यानि भाजपा और कांग्रेस नामांकन की अंतिम तिथि से एक दिन पूर्व तक भी अपने प्रत्याशियों के नाम ही तय करने में लगी रही। इसके चलते बहुत ही कम नामांकन किये जा सके हैं जबकि सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है। आखिरी दिन कांग्रेस और भाजपा के ही 272-272 प्रत्याशी नामांकन कराने वाले हैं। इनके अलावा, आम आदमी पार्टी, स्वराज अभियान, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, शिवसेना, इनेलो, लोक जन शक्ति पार्टी जैसी पार्टियों के प्रत्याशी भी अपना नामांकन कराएंगे। इनके अलावा निर्दलीय नामांकन कराने वालों की भी बड़ी संख्या हो सकती है।


