दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ वालिया ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ
नई दिल्ली ! दिल्ली नगर निगम चुनाव के टिकट वितरण में उपेक्षा को लेकर दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. एके वालिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

टिकट वितरण में उपेक्षा से नाराज वालिया ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
डॉ वालिया ने कहा दूसरे दल में जाने का इरादा नहीं
नई दिल्ली ! दिल्ली नगर निगम चुनाव के टिकट वितरण में उपेक्षा को लेकर दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. एके वालिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि डॉ. वालिया ने इस्तीफे की प्रति दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति को भेज दी है। लेकिन ये भी साफ कर दिया है कि वे फिलहाल किसी और दल में नहीं जा रहे हैं। दरअसल, दिल्ली कांग्रेस ने लक्ष्मी नगर वार्ड से किसी अन्य प्रत्याशी को टिकट दे दी है जबकि डॉ. वालिया ने किसी और नाम की संस्तुति की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी टिकट वितरण एवं दूसरे अन्य पहलुओं पर बैठकें होती थीं तो तमाम पूर्व विधायकों की राय ली जाती थीं, लेकिन ये पहला मौका है जब राय लेना तो दूर फोन भी नहीं उठाया जा रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता तो बात सुनते है लेकिन दो चार साल में आए छोटे नेता अपनी चला रहे है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टिकटों के वितरण में देरी के चलते जहां प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए कम समय मिल पाता है। वहीं, इस देरी से प्रत्याशी के समय की भी बर्बादी होती है। डॉ. वालिया ने संवाददाताओं से कहा कि निगम चुनाव के दौरान पार्टी में टिकटों के वितरण की व्यवस्था मजाक बनकर रह गई थीं। कभी कहा जाता कि स्थानीय पूर्व विधायक द्वारा जो चार नाम उपलब्ध कराए जाएंगे उनमें से दो को टिकट दिए जाएंगे। कभी कहा जाता कि तीन को टिकट दिए जाएंगे लेकिन इस संबंध में लिया गया अंतिम फैसला सामने है। उन्होंने कहा कि कोई भी दल जब टिकटों का वितरण करता है तो बाकायदा मानक तय किए जाते है, लेकिन यहां टिकट वितरण में कोई मानक ही नहीं दिखाई दे रहे थे। वहीं, कार्यकर्ताओं की सलाह पर जब लक्ष्मी नगर वार्ड से सुभाष जैन के नाम का प्रस्ताव भेजा गया तो टिकट किसी और को दे दिया गया। उन्होंने प्रत्याशी चयन समिति में शामिल जूनियरों को इन हालात के लिए जिम्मेदार ठहराया है।


