बिना वीवीपैट नहीं होने देंगे निगम चुनाव,आप की चुनाव आयोग को चेतावनी : मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली ! दिल्ली की सत्ता पर आसीन आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव न होने की चुनौती दी है।

नई दिल्ली ! दिल्ली की सत्ता पर आसीन आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव न होने की चुनौती दी है। दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री व आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि आप पार्टी बिना वीवीपैट मशीन के नगर निगम चुनाव नहीं होने देगी। दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए राजस्थान से जेनरेशन1 की ईवीएम मशीनें क्यों मंगवाई जा रही है, हर बटन पर सिर्फ भाजपा को ही वोट डालने वाली मशीनें नहीं लगने देंगे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कई नेताओं के साथ राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात भी की। उन्होंने मुलाकात के दौरान कहा कि चुनाव आयोग निगम चुनाव में जेनरेशन1 की ईवीएम मशीनों का प्रयोग करने जा रहा है, तो विशेषरूप से राजस्थान से मंगवाई जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से यह सार्वजनिक है कि हाल ही में राजस्थान के धौलपुर उपचुनाव में 18 ईवीएम खराब मिली हैं, जो किसी भी बटन के दबाने के बाद भी वोट भाजपा को डाल रही है। ऐसे में अगर दिल्ली नगर निगम चुनाव राजस्थान से मंगाई गई ‘खराब’ मशीनों क जरिए कराने कोशिश की गई, तो आम आदमी पार्टी ऐसा कभी नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि निगम चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा पांच हजार बैलेट यूनिट और आठ हजार कंट्रोल यूनिट राजस्थान से मंगाई जा रही हैं, चुनाव आयोग आखिर किस मजबूरी के कारण राजस्थान से ही पुरानी मशीनों को दिल्ली मंगाना पड़ रहा है, जबकि दिल्ली के पास पर्याप्त मात्रा में जेनरेशन 2 की मशीनें उपलब्ध हैं। अभी हाल ही में राजस्थान के धौलपुर में 18 मशीनें ऐसी मिली हैं, जो कोई भी बटन दबाने के बाद भाजपा को ही वोट डाल रही थीं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि४। आम आदमी पार्टी की मांग है कि निगम चुनाव में हर मशीन के साथ वीवीपैट मशीन लगाई जाए, जिससे वोट डालने के दौरान पता चल सके, मतदाता का वोद किस उम्मीदवार को मिला है। वीवीपैट वो मशीन होती है, जो मशीन के बराबर में रखी होती है और जब मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करता है तो उस वीवीपैट मशीन से एक पर्ची निकलती है। प्रतिनिधिमंडल में आप पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, राघव चड्ढा, दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे, आतिशी मार्लेना और आप विधायक एस के बग्गा सहित कई अन्य नेता शामिल रहे।


