Top
Begin typing your search above and press return to search.

बीसीसीआई और क्रिकेट आस्ट्रेलिया में खिंची तलवारें

नयी दिल्ली/ मेलबाेर्न ! बेंगलुरू में दूसरे टेस्ट में आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ के डीआरएस विवाद में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) और क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए)

बीसीसीआई और क्रिकेट आस्ट्रेलिया में खिंची तलवारें
X

नयी दिल्ली/ मेलबाेर्न ! बेंगलुरू में दूसरे टेस्ट में आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ के डीआरएस विवाद में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) और क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) में तलवारें खिंच गई हैं और दोनों बोर्डो ने अपने अपने कप्तानों का समर्थन किया है।
बीसीसीअाई ने इस मुद्दे पर बुधवार को एक बयान जारी कर भारतीय कप्तान विराट कोहली आैर टीम इंडिया के स्टैंड को सही ठहराया जबकि सीए ने भी बयान जारी कर अपने कप्तान स्मिथ का समर्थन किया। पूर्व भारतीय कप्तानों सुनील गावस्कर और सौरभ गांगुली तथा पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने जहां स्मिथ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की वहीं आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) को इस विवाद में हस्तक्षेप कर इसे जल्द से जल्द समाप्त कर देना चाहिये।
इस विवाद ने 2008 के उस प्रकरण की याद ताजा कर दी है जिसमें भारतीय अाफ स्पिनर हरभजन सिंह पर आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंडस पर नस्लभेदी टिप्पणी करने का अारोप लगाया गया था। अनिल कुंबले की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने उस सीरीज को रद्द करने की धमकी तक दे डाली थी। हालांकि बाद में हरभजन पर यह आरोप साबित नहीं हो पाया था। लेकिन इस प्रकरण से दोनों देशों के संबंधों के बीच लंबे समय तक खटास पड़ी रही थी।

इस मामले में सीए ने पहले बयान जारी करते हुये विराट कोहली के आरोपों को खारिज कर स्टीवन स्मिथ और टीम का बचाव किया। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि बोर्ड अपने कप्तान और टीम के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने कहा कि उनके कप्तान की ईमानदारी पर सवाल उठाना गलत है और मैच के दौरान डीआरएस के विवादास्पद फैसले पर ड्रेसिंग रूम से मदद लेने के स्मिथ के फैसले में कोई गलत इरादा नहीं था।
सदरलैंड ने कहा, “मैं स्मिथ, आस्ट्रेलियाई टीम और ड्रेसिंग रूम की ईमानदारी पर सवाल उठाने वाले आरोपों को गलत मानते हुये इसे खारिज करता हूं। स्मिथ एक असाधारण क्रिकेटर और इंसान है। वह युवा खिलाड़ियों के लिये एक आदर्श हैं। हमें पूरा विश्वास है कि मैच के दौरान डीआरएस के विवादास्पद फैसले पर ड्रेसिंग रूम से मदद लेने के उनके फैसले में कोई गलत इरादा नहीं था।”
इसके बाद बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा“ तमाम विचार विमर्श करने और इस प्रकरण के वीडियो रिप्ले देखने के बाद हमने पाया है कि विराट और टीम ने सही कदम उठाया है। विराट एक अनुभवी क्रिकेटर हैं और मैदान पर उनका व्यवहार अनुकरणीय है।

भारतीय बोर्ड ने कहा“ विराट के स्टैंड का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) के एलीट पैनल अंपायर नाइजेल लोंग ने भी समर्थन किया है जिन्होंने आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को डीआरएस लेने के लिये अपने ड्रैसिंग रूम की मदद लेने से तुरंत रोक दिया।” बीसीसीआई ने आईसीसी से आग्रह किया है कि वह तुरंत इस बात का संज्ञान ले कि आस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में स्वीकार किया था कि उस समय उनकी सोच ने काम करना बंद कर दिया था।
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने भी इस विवाद में कहा है कि आईसीसी को इस विवाद में हस्तक्षेप कर इसे जल्द से जल्द समाप्त कर देना चाहिये। वॉ ने कहा “दोनों देशों के बीच एक शानदार सीरीज और एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। हालांकि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बेंगलुरू में दूसरे टेस्ट में डीआरएस का विवाद उठा जिसके घेरे में आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ आ गये। मैच के बाद स्मिथ ने जो कहा मैं उस पर यकीन करता हूं और हमें आस्ट्रेलियाई कप्तान की बात पर यकीन करना चाहिये।”
पूर्व कप्तान ने कहा“ जब तक रांची में अगला टेस्ट शुरू नहीं होता तब तक मीडिया में यह मुद्दा छाया रहेगा और बार बार डीआरएस को लेकर सवाल पूछे जाते रहेंगे। आईसीसी को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिये और इस मुद्दे को समाप्त करना चाहिये। यह इतनी बढ़िया सीरीज चल रही है कि हमें इस विवाद को पीछे छोड़कर शेष दो बचे टेस्टों की ओर देखना चाहिये।”
आस्ट्रेलियाई टीम के कोच डैरेन लेहमैन ने इस बात से साफ इन्कार किया कि उनकी टीम डीआएएस पर ड्रेसिंग रूम की मदद लेती थी। लेहमैन ने कहा,“ मुझे यह सुनकर बड़ी हैरानी हुई। लेेकिन यह उनकी सोच है। विराट की अपनी सोच है। हमारी अपनी सोच। लेकिन हम सही खेल भावना के साथ मैच खेलते हैं और हमने ऐसा कभी नहीं किया है। अब हमारा ध्यान अगले मैच पर है।”
इस बीच विवाद के समय स्मिथ के जोड़ीदार रहे पीटर हैंड्सकोंब ने इस मामले में खुद पर जिम्मेदारी लेते हुये ट्वीट किया,“ मैंने ही स्मिथ को बॉक्स की तरफ देखने को कहा था। यह मेरी गलती थी। मैं नियम को नहीं जानता था। यह शानदार मैच था और इस पर यह विवाद हावी नहीं होना चाहिये।”


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it