फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने शहीद जवानों को दी आर्थिक मदद
नई दिल्ली ! बीती 11 मार्च को माओवादी नक्सलियों के हमले में शहीद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 12 जवानों के परिवारों को बॉलीवुड हीरो अक्षय कुमार ने एक करोड़ आठ लाख रुपये की आर्थिक सहायता

शहीद जवानों को देंगे एक करोड़ आठ लाख रुपए
नई दिल्ली ! बीती 11 मार्च को माओवादी नक्सलियों के हमले में शहीद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 12 जवानों के परिवारों को बॉलीवुड हीरो अक्षय कुमार ने एक करोड़ आठ लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। इसके साथ ही हिंदी फिल्मों में देशभक्ति से परिपूर्ण संवाद अदायगी से हटकर खिलाड़ी कुमार ने वास्तविक जीवन में भी एक मिसाल भी पेश कर दी है।
गौरतलब है कि बीती 11 मार्च को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक टुकड़ी सुकमा, छत्तीसगढ़ में गश्त पर निकली थी। इस दौरान, घात लगाकर बैठे माओवादी नक्सलियों ने स्वचालित हथियारों से सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया। इस हमले के जवाब में जवानों ने जहां नक्सलियों का वीरतापूर्वक सामना किया और उनके कुटिल इरादों को विफल कर दिया। वहीं, आईईडी विस्फोट और गोलीबारी में सीआरपीएफ के 12 जवान वीरगति को प्राप्त हुए।
उधर, सीआरपीएफ के जनसंपर्क अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि बॉलीवुड हीरो अक्षय कुमार ने सुकमा में माओवादी हमले में शहीद जवानों के परिजनों को एक करोड़ आठ लाख रुपये दान किए हैं। उन्होंने बताया कि शहीद जवानों के बैंक खातों की जानकारी अक्षय कुमार को मुहैया कराई गई थी। यह राशि सभी 12 जवानों के बैंक खातों में नौ-नौ लाख रुपये के हिसाब से पहुंच चुकी है।


